Ind vs WI भारत ने 6 विकेट से जीता 1st T20I , ये खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच, देखें Full Scorecard
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी 20 मैच के तहत बीते दिन भिड़ंत हुई। दोनों टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच के तहत भारतीय टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की ।
IND VS WI करियर के पहले ही मैच में Ravi Bishnoi ने गेंदबाजी से मचाया धमाल, बने 'मैन ऑफ द मैच'

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करते हुए रवि बिश्नोई ने विंडीज के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए विंडीज की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए।
IND vs WI 1st T20 Live Breaking पहले टी 20 मैच में टीम इंडिया ने जीता टॉस, देखें यहां प्लेइंग XI

वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने 43 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली ।इस दौरान 4 चौके और 5 छक्के जड़े। वहीं काइल मेयर ने 24 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली ।इसके अलावा कप्तान कीरोन पोलार्ड 24 रन बनाकर नाबाद रहे । भारत के लिए डेब्यूटेंट रवि बिश्नोई ने दो विकेट लिए।वहीं हर्षल पटेल ने दो विकेट लिए।इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार , दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया।
IND vs WI 1st T20 मैच से पहले बुरी ख़बर, अगर ऐसा हुआ तो खतरे में पड़ जाएगी टीम इंडिया

दूसरी ओर इसके जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन बनाने का काम किया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 19 गेंदों में 40 रन की पारी खेली । वहीं ईशान किशन ने 42 गेंदों में 35 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए।

वहीं वेंकटेश अय्यर ने 13 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने दो विकेट लिए।वहीं शैल्डन कॉट्ररेल और फबियन एलेन 1-1 विकेट लिए। पहले मैच जीतने के साथ ही भारत ने तीन टी 20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।


