क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ पारी खेल डाली ।रोहित शर्मा ने 67 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 83 रनों की पारी खेली । रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान इतिहास रचते हुए दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। रोहित शर्मा ने मैच में 41 गेंदों पर चौका लगाकार अपना 47वां वनडे अर्धशतक पूरा किया।
श्रीलंका के खिलाफ कप्तान Rohit Sharma ने खेली तूफानी पारी, लेकिन नहीं जड़ पाए शतक
इस दौरान ही बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। रोहित शर्मा ने एक खास मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर हाशिम अमला का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया ।यह रिकॉर्ड है बतौर ओपनर वनडे की पहली 150 परियों के भीतर सबसे ज्यादा 50 से अधिक का स्कोर करने का। बता दें कि ऐसा 61 बार हुआ है जब रोहित एक सलामी बल्लेबाज के रूप पहली 150 पारियों में सर्वाधिक 50 प्लस का स्कोर किया है । अमला ने 60 बार वनडे की पहली 150 पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर किया था।
बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 9500 से अधिक रन पूरे कर लिए हैं।रोहित शर्मा ने अपने 236 वें वनडे मैच में इस आंकड़े को पार किया है।साथ ही वह भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं।
IND vs SL:हिटमैन Rohit Sharma ने खड़े-खड़े जड़ा तूफानी छक्का, देखें वायरल VIDEO
रोहित शर्मा से आगे वनडे में सचिन तेंदुलकर ने 18426 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली 12471, सौरव गांगुली 11221, राहुल द्रविड़ 10768 और महेंद्र सिंह धोनी 10599 के साथ सूची में हैं।बता दें कि रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में पारी की सधी हुई शुरुआत की और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।