Prithvi Shaw ने Double Century जड़ चयनकर्ताओं के मुंह पर मारा तमाचा, फिर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा
क्रिकेट न्यूज डेस्क।युवा स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया के लिए भले ही मौका नहीं मिल रहा है , लेकिन यह स्टार खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करके चर्चा बटोर रहा है । पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी के मैच में डबल सेंचुरी जड़कर भारतीय चयनकर्ताओं के मुंह पर तमाचा मारा है। मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी के मैच में असम के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया।
IND vs SL:हिटमैन Rohit Sharma ने खड़े-खड़े जड़ा तूफानी छक्का, देखें वायरल VIDEO
उन्होंने 235 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा , इस दौरान अपनी पारी में पृथ्वी शॉ ने 28 चौके और एक छक्का लगाया।बता दें कि पृथ्वी शॉ़ टीम इंडिया से काफी वक्त से बाहर चल रहे है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद भी पृथ्वी शॉ को मौका नहीं दिया जा रहा है ।चयनकर्ताओं की ओर से नजरअंदाज किए जाने पर पृथ्वी शॉ ने भी निराशा व्यक्त की थी।
बता दें कि भारतीय टीम इन दिनों घरेलू क्रिकेट में तीन टी 20 मैचों की सीरीज के बाद इतने ही मुकाबलों की वनडे सीरीज खेल रही है। धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इन सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।पृथ्वी शॉ एक प्रतिभावान बल्लेबाज हैं और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए चर्चा में भी रहे हैं।उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो पृथ्वी शॉ ने 2018 में डेब्यू किया था।
Suryakumar Yadav को प्लेइंग-XI से बाहर देख भड़के फैंस, रोहित-द्रविड़ को सुनाई खरी खोटी
अभी तक भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में खेलते हुए उन्होंने 339 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और इतने ही अर्धशतक जड़े हैं। वहीं 6 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में पृथ्वी शॉ के नाम 189 रन दर्ज हैं। पृथ्वी शॉ का हाईस्कोर 49 रन रहा है।पृथ्वी शॉ आखिरी बार साल 2021 में भारत के लिए सीमित प्रारूप के तहत खेलते नजर आए थे।