Samachar Nama
×

Suryakumar Yadav को प्लेइंग-XI से बाहर देख भड़के फैंस, रोहित-द्रविड़ को सुनाई खरी खोटी
 

ind vs sl

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।ऐसे में भारत को मुकाबले में पहले बल्लेबाजी मिली है। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच के तहत कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला लेते हुए धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है।

IND vs SL 1st ODI Score Live:  श्रीलंका ने जीता टॉस, भारत को मिली पहले बल्लेबाजी


Suryakumar Yadav --1--1-11-11111111777

रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया है। सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन के बाहर करने के फैसले से फैंस कप्तान रोहित  शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ पर भड़क गए हैं।  क्रिकेट फैंस इस बात से बेहद नाखुश हैं कि सूर्यकुमार यादव को शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद क्यों प्लेइंग इलेवन से बाहर किया है।

IND vs SL:टीम इंडिया के लिए इस धाकड़ खिलाड़ी फॉर्म में आना जरूरी, इरफान पठान ने बताया नाम  

“उसने आते आते बहुत देर कर दी”, Suryakumar Yadav के डेब्यू पर Hardik Pandya ने BCCI पर साधा निशाना

 

बता दें कि सूर्यकुमार यादव  हाल ही के समय में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में शतक जड़ा था।श्रीलंकाई टीम के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने टी 20  मैच में खेलते हुए महज 55 गेंदों में 112 रनों की नाबाद पारी खेली।अपनी इस पारी के तहत विस्फोटक अंदाज में सूर्या ने  7 चौके और 9  छक्के -जड़े थे। 

IND vs SL: वनडे में रोहित, विराट, सूर्या नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है सबसे बड़ा मैच विनर, अकेले ही दिला देगा जीत
 

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव  वैसे तो एक खतरनाक खिलाड़ी है, लेकिन जैसा  प्रदर्शन  उन्होंने टी 20  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किया है, वैसा अब तक वनडे में नहीं कर पाए हैं। सूर्यकुमार ने अब तक 45 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए खेलते हुए 46.71 की औसत और  190.34 की स्ट्राइक रेट से 1578रन बनाए हैं।इस दौरान तीन शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं।  वहीं वनडे के तहत 16 मैचों में 32 की औसत  और  100.52 की स्ट्राइक  रेट से  384  बनाए हैं।इस दौरान वह  दो ही अर्धशतक जड़ पाए।



 



Suryakumar Yadav-1-1-111

Share this story