Samachar Nama
×

IND vs SL:टीम इंडिया के लिए इस धाकड़ खिलाड़ी फॉर्म में आना जरूरी, इरफान पठान ने बताया नाम  
 

ROHIT Virat

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम 10 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने जा रही है । वनडे सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाना है। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से रोहित शर्मा चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।वहीं विराट कोहली और केएल राहुल ब्रेक के बाद वापसी करने जा रहे हैं। रोहित शर्मा पिछले कुछ समय में खराब फॉर्म  में हैं और  अपनी फिनटेस से जूझते हुए नजर आए हैं।

IND vs SL: वनडे में रोहित, विराट, सूर्या नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है सबसे बड़ा मैच विनर, अकेले ही दिला देगा जीत
 

IPL 2022: Irfan Pathan ने कर दी IPL 2022 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन-सी टीम GT के बाद प्लेऑफ में बनाएगी जगह

ऐसे में उनके सामने कई चुनौतियां हैं। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है।इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर 'फॉलो द ब्लूज' शो में  बात करते हुए बड़ा बयान दिया।

IND vs SL के मैचों का बदला गया टाइमिंग, जानिए किस टीवी चैनल पर फ्री में LIVE देख पाएंगे मैच
 

इस खिलाड़ी से खुश हुए Irfan Pathan, कहा- इसे सीरीज के सारे मुकाबले खेलने चाहिए

भारत के पूर्व ऑलराउंडर ने कहा,भारत के लिए सफेद गेंद के क्रिकेटर के रूप में रोहित शर्मा ने पिछले कुछ सालों में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है और उन्हें इस फॉर्म को जारी रखना है।उनकी फॉर्म में वापसी के साथ-साथ फिटनेस एक चुनौती होगी।

भारत दौरे से पहले कंगारू कप्तान Pat Cummins ने बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी, जानिए क्या कहा
 

Rohit- surya--34444444

इरफान पठान को यह भरोसा है कि रोहित शर्मा अपनी चुनौतियां को संभाल लेंगे।गौरतलब हो कि रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में जूझ रहे हैं।  2019 में  पिछले वनडे विश्व कप के बाद से रोहित शर्मा ने 18 पारियों मे 44 की औसत और 96 की स्ट्राइक रेट से 745 रन बनाए हैं ।चोट से वापसी करना रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं होगा।रोहित शर्मा के ऊपर शानदार प्रदर्शन करने का दबाव है।ऐसे में देखने वाली बात यह रहती है कि हिटमैन कुछ कमाल कर पाते हैं या नहीं।
rohit virat t20--1111122222111

Share this story