श्रीलंका के खिलाफ कप्तान Rohit Sharma ने खेली तूफानी पारी, लेकिन नहीं जड़ पाए शतक
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, लेकिन वह शतक लगाने से चूक गए। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी वनडे में जबरदस्त फॉर्म दिखाते हुए तूफानी पारी खेली।रोहित शर्मा ने 67 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में रोहित शर्मा ने छक्के और चौकों की बरसात की ।
रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े।रोहित शर्मा ने मुकाबले में 24 वें ओवर की पहली गेंद पर दिलशान मदुशंका के हाथों बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। हिटमैन रोहित शर्मा ने मुकाबले में शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज किया था।उन्होंने गिल के साथ मिलकर टीम को सधी हुई शुरुआत दी।
IND vs SL:हिटमैन Rohit Sharma ने खड़े-खड़े जड़ा तूफानी छक्का, देखें वायरल VIDEO
रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 143रनों की साझेदारी हुई ।इसके बाद शुभमन गिल आउट हो गए थे।इसके बाद रोहित ने विराट के साथ मिलकर छोटी साझेदारी की, लेकिन इसके बाद हिटमैन दुर्भाग्यवश आउट हो गए। रोहित शर्मा के पास अपना शतक का सूखा खत्म करने का मौका था, लेकिन वह सफल नहीं हो सके ।गौरतलब हो कि रोहित की चोट के बाद दमदार वापसी हुई है।
रोहित ने पिछले कुछ वक्त में खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचना झेली है,लेकिन अब हिटमैन ने अपनी जबरदस्त फॉर्म को हासिल कर लिया है।रोहित शर्मा की गिनती सीमित प्रारूप के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है।इस साल भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे विश्व कप खेल सकती है।ऐसे में इस टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा फॉर्म में रहना जरूरी हो जाता है।