Samachar Nama
×

फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे Rishabh Pant को दिग्गज Sunil Gavaskar ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा 
 

फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे Rishabh Pant को दिग्गज Sunil Gavaskar ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  टीम इंडिया  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  लगातार दो मैच  गंवाने के बाद तीसरे मुकाबले को जीतने में भले ही सफल हो गई ।  लेकिन मौजूदा सीरीज में कार्यवाहक कप्तान  ऋषभ पंत   फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे हैं। ऋषभ पंत के बल्ले से बड़ी पारियां नहीं निकल रही हैं।इस वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है।

IND VS SA  Rishabh Pant  के इस दोस्त ने किया निराश, तीसरे टी 20 में भी हुआ फ्लॉप
 


सचिन के बाद इस खिलाड़ी को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं Sunil Gavaskar

बल्ले से फेल हो रहे ऋषभ पंत को दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ी सलाह दी है।   ऋषभ पंत को  लेकर बात करते हुए   सुनील गावस्कर ने कहा ,  लोगों को उससे उम्मीद रहती है  कि  वह मैदान पर उतरते ही बड़े शॉट्स खेलने लगेगा ।

IND vs SA तीसरे टी 20 में मैच विनर प्रदर्शन करने वाले Yuzvendra Chahalने बताया कैसे मिली सफलता


Virat Kohli और Sourav Ganguly की जंग में अब हुई Sunil Gavaskar की एंट्री, आग बुझाने की जगह डाला पेट्रोल

वह इसलिए  है कि उसने   जिस तरह से पिछले तीन चार साल में क्रिकेट  खेला है और ऐसा नहीं होने पर  भी लोग निराश हो जाते हैं लेकिन एक चीज  है जिसको लेकर उसे आत्ममंथन करने की जरूरत है। सुनील गावस्कर ने साथ ही कहा कि  जब आप   पर कप्तानी का भार  आता है तो आप अपने गेम के बारे में    नहीं सोच पाते हैं ।

IND vs SA गेंदबाज ने फेंकी हेलमेट तोड़ बाउंसर, बाल-बाल बच गया Team India का ये बल्लेबाज, देखें Video

Rishabh Pant1111

आप टीम में बाकी   लोगों  के गेम के बारे में   सोचने लगते हैं तो आप भूल जाते हैं   कि आपकी बल्लेबाजी में भी कोई तकनीकी  खराबी है। यही बात  बोल रहा हूं  मैं उसे   बैठकर इस बारे में  सोचना   होगा ।अब उसके पास दो दिन हैं एक बात  जो सबसे अहम है कि  भारत की जीत से वह काफी   बेहतर महसूस कर रहा होगा।  अभी भी भी भारत को दो मैच जीतने हैं, लेकिन इस जीत के बाद वह अपनी बैटिंग के बारे में सोच पाएगा।

Rishabh Pant1111

Share this story