Samachar Nama
×

IND vs SA तीसरे टी 20 में मैच विनर प्रदर्शन करने वाले Yuzvendra Chahalने बताया कैसे मिली सफलता
 

Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल के खुलासे के बाद मुश्किल में जेम्स फ्रैंकलिन, कोच पद पर खतरा!

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क.।  टीम इंडिया ने तीसरे टी 20 मैच में दक्षिण  अफ्रीका  को 48 रनों से मात देकर  सीरीज में वापसी की । टीम इंडिया की इस जीत में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का अहम योगदान रहा है , जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। भारत के लिए मैच में सबसे ज्यादा चार विकेट   हर्षल पटेल ने लिए , वहीं    युजवेंद्र चहल  ने भी  तीन विकेट लिए जाने  का काम किया।  

IND vs SA गेंदबाज ने फेंकी हेलमेट तोड़ बाउंसर, बाल-बाल बच गया Team India का ये बल्लेबाज, देखें Video
 


Yuzvendra Chahal को मैगा ऑक्शन में खरीद सकती है मुंबई इंडियंस? रोहित शर्मा ने ये कहकर दिए संकेत

प्लेयर ऑफ द  मैच बनने के बाद  युजवेंद्र चहल ने बताया कि  तीसरे  टी 20 मैच  के तहत आखिर उन्हें कैसे सफलता मिली । मुकाबले के बाद चहल ने बताया , मैंने पिछले मैचों में ज्यादा तेजी से  और स्लाइडर गेंदें फेंकी थीं  लेकिन  मैंने मैच में अपनी सीम पोजिशन में बदलाव किया ।

IND VS SA जीत से खुश हुए कप्तान Rishabh Pant, इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

IND VS WI, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ बुरी तरह फंसे Yuzvendra Chahal के जाल में, डाली थी इनकी सलाह पर ख़ास गेंद

गेंद को टर्न  और डीप करवाना मेरी ताकत है ।  आज मैंने गेंद को धीमी और टर्न करने  पर फोकस किया ।मैंने अपनी ताकत   को ध्यान में रखकर  गेंदबाजी की । मैंने उस पर फोकस किया। साथ ही युवेंद्र चहल ने कहा , जब बल्लेबाज रिवर्स स्वीप करने की  कोशिश करते हैं तो गेंदबाजों  के लिए मुश्किल हो जाता है ,

ENG VS NZ बेयरस्टो ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई, टेस्ट में खेली T20 वाली पारी, देखें Video

IND VS WI, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ बुरी तरह फंसे Yuzvendra Chahal के जाल में, डाली थी इनकी सलाह पर ख़ास गेंद

लेकिन मेरे  पास  अब एक दूसरा प्लान है और मैं उस हिसाब से  फील्ड सेट करता हूं । मैंने पिछले गेम में अच्छी गेंदबाजी नहीं की । कोच ने मुझे अपने स्ट्रेंथ पर गेंदबाजी करने के लिए कहा । राजकोट  में मैदान  बड़े हैं।करो या मरो के मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अपनी सीरीज जीतने की उम्मीदों को कायम रखा है।

IND vs WI ODI, मैन आफ द मैच जीतने वाले Yuzvendra Chahal का बडा खुलासा, कहा इन 2 खिलाडीयों की वजह से मिली सफलता

Share this story