Samachar Nama
×

IND VS SA  Rishabh Pant  के इस दोस्त ने किया निराश, तीसरे टी 20 में भी हुआ फ्लॉप
 

IND VS SA Rishabh Pant के इस दोस्त ने किया निराश, तीसरे टी 20 में भी हुआ फ्लॉप

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो मैच गंवाने के बाद तीसरे टी 20 मैच में  जीत मिली। तीसरे टी 20 मैच में भारत  ने  48 रनों से जीत दर्ज करके सीरीज में   वापसी की है ।   इस मैच  में टीम इंडिया  के कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया  जो पहले   मैच के तहत फ्लॉप रहे थे।  

IND vs SA तीसरे टी 20 में मैच विनर प्रदर्शन करने वाले Yuzvendra Chahalने बताया कैसे मिली सफलता

Rishabh Pant के बैटिंग ऑर्डर पर रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान, T20 वर्ल्ड कप से पहले दिया ये अनोखा सुझाव

लेकिन ऋषभ पंत  के एक  दोस्त ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से निराश किया।कप्तान ऋषभ पंत तीनों मैचों  में एक ही टीम के साथ उतरे  ।  पंत ने  खिलाड़ियों को भरपूर मौके दिए , लेकिन स्टार  ऑलराउंडर  अक्षर पटेल ने अपने प्रदर्शन से निराश किया।  

IND vs SA गेंदबाज ने फेंकी हेलमेट तोड़ बाउंसर, बाल-बाल बच गया Team India का ये बल्लेबाज, देखें Video
 

Rishabh Pant IND VS SA T20--11

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टी 20 सीरीज में  अक्षर पटेल ने अब तक  फ्लॉप प्रदर्शन ही करके दिखाया है।   अक्षर पटेल ने    अपने  4 ओवर के कोटे में  10 रन की औसत से  40 रन दे डाले ते । दूसरे टी 20 की बात करें तो   उन्हें इस मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी मिली थी ।

IND VS SA जीत से खुश हुए कप्तान Rishabh Pant, इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ
 

Rishabh Pant IND VS SA T20--11

लेकिन वे सिर्फ  10 रन    बना सके और एक ओवर फेंककर ही 19 रन    दे डाले । तीसरे टी 20 मैच में अक्षर पटेल ने ने 4 ओवर में 28 रन खर्च किएऔर 1 विकेट हासिल किया । बल्लेबाजी में वह   5 रन बनाकर नाबाद रहे।   अक्षर पटेल के लगातार  फ्लॉप प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि   उन्हें कप्तान ऋषभ पंत चौथे टी 20 मैच से  बाहर कर सकते हैं।टीम इंडिया ने   चौथा मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।  ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम अब लय में लौट आई है।
Rishabh Pant IND VS SA T20--11

Share this story