Samachar Nama
×

Rishabh Pant के साथ हुई ठगी, इस क्रिकेटर ने लगाया चूना 

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स से जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान Rishabh Pant ने कहा- सुधार की गुजांइश हमेशा रहती है, फील्डिंग थोड़ी और बेहतर हो सकती थी

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  टीम इंडिया के  विकेटकीपर बल्लेबाज  और दिल्ली कैपिटल्स के  कप्तान  ऋषभ पंत ठगी  का  शिकार हो गए  हैं । उनको  एक पूर्व क्रिकेटर ने चूना लगाया है। दरअसल ख़बरों की माने तो  ऋषभ पंत को  हरियाणा  के  क्रिकेटर  ने सस्ते दामों   पर लग्जरी  घड़ियां   दिलाने की पेशकश   कर ठगा है ।ऋषभ पंत को 1.5करोड़ से भी ज्यादा का चूना लगा है।

IND VS SA तीन साल बाद Team India में वापस लौटने पर Dinesh Karthik ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
 

IPL 2022: ‘ऋषभ पंत की बल्लेबाजी देखकर लग रहा है कि वो…’ पूर्व दिग्गज ने दे दिया Rishabh की कप्तानी पर ऐसा बयान

ख़बरों की माने तो  ऋषभ पंत के साथ हरियाणा  के क्रिकेटर  मृणांक सिंह  ने धोखाधड़ी की और  उन्हें 1.5 करोड़ से भी ज्यादा का चूना लगा दिया है । ऋषभ पंत ने अपने मैनेजर पुनीत सोलंकी  के साथ मृणांक के खिलाफ  धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया ।

IND vs SA टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने से दुखी हुआ ये IPL स्टार, सोशल मीडिया दिया रिएक्शन
 

IPL 2022,CSK vs DC: ‘ हर दम हमपर चेन्नई हावी रही…क्या बोले करारी हार पर Rishabh Pant?

साकेत कोर्ट  ने पिछले हफ्ते  मुंबई की आर्थर  रोड जेल को मृणांक सिंह को पेश करने के लिए नोटिस जारी किया था , जिसके बाद ये बात सामने आई   की मृणांक   ने ऋषभ पंत को  भी ठगा है ।ऋषभ पंत के मैनेजर का कहना है कि पिछले साल फरवरी में 1 करोड़ 63 लाख रुपए की  धोखाधड़ी हुई है।

IPL 2022  में इस टीम को खिताब जीतता हुआ देखना चाहते हैं Suresh Raina, खुद बताई वजह
 

IPL 2022 DC vs RR: लाइव मैच में Rishabh Pant का हाईवोल्टेज ड्रामा, नो बॉल पर जताई नाराजगी, दे डाला अंपायर्स को लेकर बड़ा बयान

 ख़बरों में आई जानकारी की माने तो    मृणांक सिंह को इस महीने की  शुरुआत में जुहू पुलिस ने    6 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप  में गिरफ्तार किया था । पंत इस  किलाड़ी से फ्रैंक मुलर वैनगार्ड याचिंग सीरीज से एक घड़ी खरीदना चाहते थे और उन्होंने इस घड़ी के लिए 36,25,120 रुपये भी दिए थे, इसके अलावा रिचर्ड मिल की एक घड़ी के लिए 62,60,000 रुपये और दिए ।  ऋषभ  पंत की ओर से पुलिस में दर्ज  हुई   शिकायत के तहत इन सभी  बातों का जिक्र किया गया है।

IPL 2022 DC vs RR Highlights:संजू सैमसन ने बिछाया Rishabh Pant का विकेट लेने के लिए जाल, देवदत्त के लाजवाब कैच ने निपटा दिया

Share this story