Samachar Nama
×

IND VS SA तीन साल बाद Team India में वापस लौटने पर Dinesh Karthik ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

77

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की  3 साल बाद  भारतीय टीम में वापसी हुई  है। दक्षिण  अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए जो भारतीय टीम चुनी गई है उसमें  दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है ।  टीम इंडिया में इतने लंबे वक्त के बाद वापसी होना दिनेश कार्तिक ले लिए किसी  सपने का सच होने जैसा है।

IND vs SA टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने से दुखी हुआ ये IPL स्टार, सोशल मीडिया दिया रिएक्शन
 


टी20 वर्ल्ड कप के लिए फैंस की पहली पसंद बने Dinesh Karthik, सोशल मीडिया पर आई तारीफों की बाढ़

दिनेश कार्तिक  ने भारतीय टीम में वापसी  होने  पर अपना रिएक्शन दिया है। बता दें कि   आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के दम पर ही दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में वापसी हो पाई है । दिनेश कार्तिक   टीम इंडिया में वापसी पर ट्विटर पर टीम इंडिया की  जर्सी में अपनी तस्वीर साझा की  ।

IPL 2022  में इस टीम को खिताब जीतता हुआ देखना चाहते हैं Suresh Raina, खुद बताई वजह

Dinesh Karthik--1

उन्होंने लिखा कि  यदि आप खुद पर विश्वास करते हैं, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा! सभी के समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद...कड़ी मेहनत जारी है।   गौरतलब हो कि दिनेश कार्तिक ने आखिरी बार  भारत के लिए  2019 विश्व कप सेमीफाइनल  में न्यूजीलैंड के खिलाफ  मैच खेला था जिसमें टीम को  हार का सामना करना पड़ा था।  

IPL 2022 बिना मैच खेले ही Gujarat Titans पहुंच सकती है फाइनल में, जानिए आखिर कैसे

Dinesh Karthik--1

दिनेश कार्तिक काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं, उन्होंने भारत के लिए   26 टेस्ट, 94 वनडे और 32 T20I  मैच खेले हैं । दिनेश कार्तिक ने टेस्ट में  1025 रन , वनडे में  1752 रन और टी 20 में  399 रन बनाए हैं। आईपीएल 2022  सीजन के तहत दिनेश कार्तिक  का दमदार प्रदर्शन रहा है और उनकी  आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच  गई है।बता दें कि  दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में अब तक 14 मैचों में 191.33 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए हैं।

Happy Birthday Dinesh Karthik: धोनी के अंदाज में छक्का लगाकर दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया दिलाई थी ये बड़ी ट्रॉफी


 

Share this story