IND vs WI वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले मालामाल हुए Rishabh Pant, जानिए आखिर क्यों
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय टीम रविवार 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है । वनडे सीरीज से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मालामाल हो गए हैं। ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच से पहले करोड़ों की डील की है ।
भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने कहा, हमें खेल में ज्यादा कुछ बदलने की जरूरत नहीं

ऋषभ पंत ने क्रिकेट किट बनाने वाली कंपनी एसजी के साथ 7 साल पुराने बैट स्पॉन्सरशिप डील को रिन्यू किया है।जानकारी की माने तो यह भारत की सबसे बड़ी बैट -स्पॉन्सरशिप डील में से एक है। ऋषभ पंत अब विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद भारत में बैट एंडोर्समेंट के जरिए सबसे अधिक कमाई करने वाले तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे।
CSK के लिए 10 साल और खेलेंगे Ravindra Jadeja, ऐसे हुआ बड़ा खुलासा

रिपोर्ट की माने तो पंत को बल्ले पर एसजी का लोगो इस्तेमाल करने के लिए सलाना 3 करोड़ मिलते हैं। इससे पहले विराट कोहली ने एमआरएफ के साथ 100 करोड़ में 8 साल के लिए बैट स्पॉन्सरशिप डील की थी। उनके अलावा रोहित शर्मा भी बल्ले पर कंपनी के लोगो से करोड़ कमाते हैं। बता दें कि स्पोर्ट्स टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स जो पंत का काम देखती है ने दावा किया है कि अब विकेकीपर बल्लेबाज देश में बैट एंडोर्समेंट के जरिए सबसे अधिक कमाई करने वाले टॉप क्रिकेट खिलाड़ियों में आ गए हैं।
IND VS WI पहले वनडे मैच में कौन होगा Rohit Sharma का ओपनिंग पार्टनर, ये खिलाड़ी है दावेदार

क्रिकेट गुड्स बनाने वाली कंपनी इससे पहले राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के साथ भी इसी तरह का करार कर चुकी है।ऋषभ पंत ने कंपनी से करार बढ़ने पर खुशी जाहिर की है ।उन्होंने कहा कि मैं लंबे वक्त से एसजी के बल्ले इस्तेमाल कर रहा हूं, मेरी कई यादगार पारियां इसी कंपनी के बल्ले के साथ आई है। मैं इस साझेदारी को आगे बढ़ाकर खुश हूं।


