Samachar Nama
×

Richa Ghosh ने किया बड़ा कारनामा, मिताली राज के साथ बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
 

1122

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और  न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के  बीच दूसरा वनडे मैच खेला  गया, जहां    कीवी टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज करने का काम किया।  इस मुकाबले में भारत को भले ही हार मिली , लेकिन  मिताली राज और युवा खिलाड़ी ऋचा घोष  ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।

IND VS WI वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में ये हो सकती है भारत की Playing 11
 


44

इन दोनों  खिलाड़ियों ने  शानदार बल्लेबाजी करते हुए अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। मिताली राज और ऋचा घोष ने  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली ऐसी शतकीय साझेदारी साझा की जहां एक खिलाड़ी ने दूसरे  के जन्म से पहले ही डेब्यू कर लिया था।अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा कारनामा नहीं हुआ था।

IND vs WI, 1st T20 भारत और वेस्टइंडीज के बीच होगी भिड़त,  जानें कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

444

यह पहला मौका है जब  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा हुआ है ।  बता दें कि  मिताली राज ने  अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट  डेब्यू  1999 में किया था, जबकि  ऋचा घोष का जन्म 2003 में हुआ था। बता दें कि ऋचा घोष ने दूसरे वनडे में   64  गेंदों में 6 चौके  और  एक छक्के की मदद से 65 रन बनाए। ऋचा   घोष ने जैसे ही अपना अर्धशतक पूरा किया तो  एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। घोष   महिलाओं के वनडे में अर्धशतक जमाने वाली    सबसे युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गई हैं।

Mithali Raj ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की पहली कप्‍तान

44

घोष ने करु  जैन द्वारा बनाए रिकॉर्ड को 17 साल बाद तोड़ दिया । बंगाल की ऋचा घोष ने 18 साल और 140 दिन की उम्र में  अर्धशतक जमाया।उन्होंने  करू जैन के रिकॉर्ड को तोडा  जिन्होंने 2004 में विंडीज के खिलाफ 18 साल  और 179 दिन की उम्र में अर्धशतक जमाया था। बता दें कि इस सूची में तीसेर स्थान पर अंजू जैन है जिन्होंने 1993  में वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 साल और 343 दिन की उम्र में  अर्धशतक जड़ा था।

11

Share this story