IND VS WI वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में ये हो सकती है भारत की Playing 11
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 16 फरवरी को तीन मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। मुकाबले से पहले बड़ा सवाल है कि टी 20 मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी 20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा और रितुराज गायकवाड़ का ओपनिंग के लिए उतरना तय है।

रितुराज गायकवाड़ एक बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज हैं , वह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बतौर ओपनर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। मध्यक्रम की बात की जाए तो नंबर पर तीन पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली उतरेंगे , जबकि चौथे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चयन होना तय है । नंबर 5 पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करेंगे ।
Mithali Raj ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की पहली कप्तान

ऐसे में दीपक हुड्डा को बतौर स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर नंबर 6 पर चयन होना तय है। पहले टी 20 मैच में युजवेंद्र चहल और दीपक हुड्डा टीम इंडिया के लिए ओपनिंग गेंदबाजी करेंगे। वहीं शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर का बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में उतरना तय माना जा रहा है।
IND VS WI खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli के समर्थन में उतरे Team India के बल्लेबाजी कोच

टी 20 सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका यह भी लगा कि चोट की वजह से वाशिंगटन सुंदर और केएल राहुल बाहर हो गए। टीम इंडिया अब भी संतुलित नजर आ रही है। वैसे भी कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम जबरदस्त फॉर्म में चल रही है। भारत ने हाल ही में वनडे सीरीज के तहत जीत दर्ज की और अब वह टी 20 सीरीज में भी ऐसा ही कमाल का प्रदर्शन करती नजर आ सकती है।

भारत की संभावित Playing 11:
ऋतुराज गायकवाड़
रोहित शर्मा (कप्तान)
विराट कोहली
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
सूर्यकुमार यादव
दीपक हुड्डा
शार्दुल ठाकुर
दीपक चाहर
युजवेंद्र चहल
हर्षल पटेल
मोहम्मद सिराज

