Samachar Nama
×

Mithali Raj ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की पहली कप्‍तान
 

Mithali Raj

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की  कप्तान मिताली राज ने  मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ  दूसरे वनडे मैच में इतिहास  रचते हुए बड़ा रिकॉर्ड  अपने नाम कर लिया ।मिताली राज ने 81 गेंदों में तीन चौके की मदद से  नाबाद 66 रन बनाए और टीम को 6 विकेट पर 270 रन तक पहुंचाने  में बड़ी  भूमिका निभाई।

IND VS WI खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli के समर्थन में उतरे Team India के बल्लेबाजी कोच 

Mithali Raj

मिताली राज अब दुनिया के पहली कप्तान बन गई हैं जिन्होंने वनडे में   5  हजार या ज्यादा रन बनाए। बता दें कि महिला वनडे क्रिकेट में  बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मिताली  राज के नाम दर्ज था , लेकिन अब यह अन्य कप्तानों के लिए  कीर्तिमान बन चुका है। बता दें कि  मिताली  के अलावा दुनिया में कोई ऐसी महिला कप्तान नहीं है जिसने   5 हजार वनडे रन का आंकड़ा पार किया है।

PSL 2022 Babar Azam की टीम को लगा बड़ा झटका, लगातार 7वीं हार के बाद प्लेऑफ से हुई बाहर 

Mithali Raj

महिला वनडे क्रिकेट  इतिहास की बात करें तो  मिताली राज के बाद बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड  ऑस्ट्रेलिया के बेलिंडा पार्क के नाम दर्ज है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बेलिंडा क्लार्क ने  कप्तान रहते हुए 4150 रन बनाए थे। इस सूची के तहत     तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स   काबिज हैं।

इस भारतीय खिलाड़ी IPL करियर पूरी तरह हुआ खत्म, नीलामी में नहीं लगाई किसी ने बोली

Mithali Raj t 20 ind vs nz 88.jpg

चार्लोट एडवर्ड्स ने बतौर कप्तान वनडे में  3523 रन बनाए थे, न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 3214 रन के साथ इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग 3016 रन के साथ इस स्पेशल क्लब के टॉप -5 लिस्ट को पूरा करती हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनेड में भारत ने कप्तान मिताली राज  के नाबाद 66 और  युवा ऋचा  घोष   की 65  की दमदार पारियों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में6 विकेट के नुकसान  पर 20 रन बनाए। मिताली  और   ऋचा ने पांचवें विकेट के लिए 108 रन की शतकीय पारी साझेदारी की ।

11

Share this story

Tags