Samachar Nama
×

PSL 2022 Babar Azam की टीम को लगा बड़ा झटका, लगातार 7वीं हार के बाद प्लेऑफ से हुई बाहर 

PSL 2022 Babar Azam की टीम को लगा बड़ा झटका, लगातार 7वीं हार के बाद प्लेऑफ से हुई बाहर

 क्रिकेट न्यूज़  डेस्क। पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में बाबर आजम की अगुवाई वाली कराची किंग्स का फ्लॉप प्रदर्शन रहा है। टीम को इस सीजन में लगातार सात मैचों  में हार का सामना करना पड़ा है ।  बीते दिन इस्लामाबाद  यूनाइटेड के खिलाफ कराची किंग्स महज एक रन से हार  गई  और साथ ही प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हो गई।

इस भारतीय खिलाड़ी IPL करियर पूरी तरह हुआ खत्म, नीलामी में नहीं लगाई किसी ने बोली
 


पाकिस्तान सुपर लीग के इस  सीजन के तहत सभी टीमें अपने  7-7 मैच खेल चुकी हैं, लेकिन  कराची किंग्स ऐसी टीम है जिसके खाते में अब तक एक भी जीत नहीं है ।इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 191 रन बनाए।

IND vs WI 1st T20 कौन होगा Rohit Sharma का सलामी जोड़ीदार ? Team India के पास ये हैं विकल्प

karachi kings vs islamabad united

इस्लामाबाद यूनाइटेड से कोई भी बल्लेबाज 35 रन तक नहीं पहुंच पाया, शादाब खान   ने 34 रन बनाए  और टीम 191 रन  का स्कोर  खड़ा कर पाई। वहीं इसके जवाब में कराची किंग्स  की ओर से दो  खिलाड़ियों ने हाफ सेंचुरी जड़ी, लेकिन इसके बावजूद टीम को जीत नहीं दिला पाए।  

IPL 2022 नीलामी में Suresh Raina पर क्यों नहीं लगाई बोली, CSK का आया बयान 

karachi kings vs islamabad united

बाबर आजम 13 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कराची किंग्स 20 ओवर 8 विकेट पर 190 रन बना सकी। कराची के लिए  कासिम अकरम ने 51 और इमाद वसीम ने 5 रनों की पारी खेली।आखिरी ओवर में जीत के लिए  8 रन की  जरूरत थी। मकसूद  ने महज छह रन खर्चे किए और दो बड़े विकेट लिए।
karachi kings vs islamabad united

बता दें कि बाबर आजम की  टीम के लिए सभी रास्ते बंद हो गए हैं।वैसे को भी यह उम्मीद नहीं थी कि    कराची किंग्स का ऐसा प्रदर्शन देखने को मिलेगा।टीम के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद  बाबर आजम के चेहरे पर नाखुशी साफ दिखी है।

karachi kings vs islamabad united

Share this story