Samachar Nama
×

Kuldeep Yadav के निशाने पर आया Ravi Shastri का रिकॉर्ड, इतने विकेटों की है दरकार 

Harbhajan Singh ने Kuldeep Yadav के लिए दिया ये बड़ा विवादित बयान, BCCI को नाराज करने के साथ Selectors को भी लिया आड़े हाथ

क्रिकेट न्यजू़ डेस्क ।शानदार फॉर्म में चल रहे कुलदीप यादव के निशाने पर दिग्गज रवि शास्त्री का रिकॉर्ड आ गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में कुलदीप यादव कमाल करते हैं तो वह रवि शास्त्री का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। बता दें भारत और  न्यूजीलैंड के बीच  24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा।  कुलदीप यादव को मौका मिलता है तो वह रवि शास्त्री का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Rohit Sharma की जाएगी कप्तानी ? हेड कोच Rahul Dravid ने किया ये खुलासा 
 

Kuldeep Yadav-1

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में तीन विकेट लेते हैं तो वह भारत के पूर्व क्रिकेटर  रवि शास्त्री  को वनडे क्रिकेट में विकेट लेने के मामले पीछे छोड़ देंगे। बता दें कि कुलदीप यादव पहले ही वनडे में विकेट लेने के मामले में बुमराह को पीछे छोड़ सकते हैं। कुलदीप यादव  को वनडे में रवि शस्त्री के लिए गए विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तीन विकेट की जरूरत है।

ICC ने T20I टीम ऑफ द ईयर का किया ऐलान, भारत के तीन स्टार खिलाड़ियों को मिला मौका 
kuldeep yadav --111111111111111.JPG

रवि शास्त्री ने अपने करियर में 150 वनडे मैचों की 136 पारियों में  गेंदबाजी करते हुए 129  विकेट चटकाए थे।रवि शास्त्री वनडे के तहत अपने करियर में दो बार चार विकेट  और एक बार पांच विकेट लिए । दूसरी ओर कुलदीप यादव का भी अब तक शानदार  वनडे अंतर्राष्ट्रीय करियर रहा है।

बतौर कप्तान Rohit Sharma ने किया बड़ा कमाल, बेहद खास क्लब में मारी एंट्री
kuldeep yadav --111111111111111.JPG

कुलदीप यादव ने  77 वनडे मैचों  की 75 पारियों में खेलते हुए 127 विकेट चटकाए हैं। कुलदीप  यादव ने अब तक  पांच बार चार विकेट और एक बार 5 या इससे ज्यादा विकेट लिए  हैं।कुलदीप यादव  टीम इंडिया  के लिए  मैच  विनर प्रदर्शन करने के लिए  जाने जाते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ ही उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाने में योगदान दिया।

kuldeep yadav --111111111111111.JPG

Share this story