Samachar Nama
×

ICC ने T20I टीम ऑफ द ईयर का किया ऐलान, भारत के तीन स्टार खिलाड़ियों को मिला मौका 

IND

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईसीसी ने साल 2022 की टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है ।आईसीसी ने जो टीम चुनी है,उसमें कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है ।खास बात यह है कि टीम में भारत के तीन खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रहे हैं। आईसीसी टीम के कप्तान के रूप में  जोस बटलर को चुना  है। जोस बटलर ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को टी 20 विश्व कप 2022 का खिताब दिलाया था।

IND vs NZ:आखिरी वनडे से पहले कीवी खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए क्या कहा 
 


INDआईसीसी ने 2022 की जो टी 20 टीम चुनी है, उसमें विराट कोहली , सूर्यकुमार यादव और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जगह दी है ।  2022  में  विराट कोहली ने दमदार प्रदर्शन किया था।एशिया कप 2022 में उनके बल्ले से टी 20 का पहला शतक निकला था।इसके बाद टी 20 विश्व कप 2022  में भी विराट कोहली ने दमदार प्रदर्शन ही किया था।

बतौर कप्तान Rohit Sharma ने किया बड़ा कमाल, बेहद खास क्लब में मारी एंट्री
 

Virat Kohli -1--111

 विराट कोहली ने टी 20 विश्व कप 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी 2022 में  खतरनाक प्रदर्शन किया । उन्होंने टी 20 विश्व कप में  विराट कोहली की तरह ही अपना जलवा दिखाया था। सूर्या साल 2022 में टी 20 क्रिकेट के सफल बल्लेबाज रहे थे और उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए । 

Aus के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आई बड़ी ख़बर, Ravindra Jadeja को मिल गई कप्तानी
SuryaKumar Yadav ind vs wi

सूर्या ने 31 पारियों में 46.56 की औसत और 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1,1164 रन बनाए।इस दौरान उनके बल्ले से  9 अर्धशतक और 2 शतक देखने को मिले । वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे  ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे ।बता दें कि हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के तहत दमदार  प्रदर्शन करके दिखा्या।

ICC मेंस T20I टीम ऑफ द ईयर

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, सैम कुर्रन, वानिंदु हसरंगा, हारिस रऊफ, जोश लिटिल।

IND vs NZ: “मैं रोहित तरह बावला नहीं हुं”, कप्तानी मिलते ही Hardik Pandya ने कर दी रोहित शर्मा की बेइज्जती, कह दी ये शर्मनाक बात

Share this story