Ravi Shastri ने Shubman Gill को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, स्टार बल्लेबाज की जमकर की तारीफ
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज के तहत ही शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है। वनडे सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल ने 50 रन की पारी खेली थी, वहीं बारिश की भेंट चढ़े दूसरे वनडे मैच में उनके बल्ले से नाबाद 45 रन निकले ।
IND vs NZ आखिरी वनडे की प्लेइंग XI में Sanju Samson को मिलेगा मौका, जानिए किसे किया जाएगा बाहर
शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन से पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री प्रभावित हैं।रवि शास्त्री ने शुभमन गिल की तारीफ की है। साथ ही रवि शास्त्री ने शुभमन गिल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। रवि शास्त्री ने कहा, उसे खेलते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है, उसकी बल्लेबाजी में कुछ खास है, उसके पास शानदार कौशल है।
क्या Rohit Sharma और Virat Kohli को छोड़ देना चाहिए T20 क्रिकेट, इस दिग्गज के बयान ने मचाई सनसनी
और वह लंबे समय तक टीम में बना रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि , वह मेहनत करने से नहीं घबराता है और उसमें सफल होने की भूख बरकरार हैं,इस खेल से उसका काफी लगाव है और वह जमीन से जुड़ा हुआ है। भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने भी शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है ।
Gautam Gambhir का बड़ा बयान, ये दो खिलाड़ी भविष्य में बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान
अंजुम चोपड़ा का यह भी कहना है कि समय के साथ शुभमन गिल के स्ट्राइक रेट में सुधार हुआ है।बता दें कि शुभमन गिल एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, वह आईपीएल के जरिए टीम इंडिया तक पहुंचे हैं। हालांकि अब तक टीम इंडिया में उनकी जगह स्थाई नहीं है ।यही नहीं शुभमन गिल शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं।