Samachar Nama
×

Gautam Gambhir का बड़ा बयान, ये दो खिलाड़ी भविष्य में बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान

Achievements of Gautam Gambhir from His Long Career That We Will Always Miss His Presence

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं।हाल ही उन्होंने बड़ा बयान देकर तहलका मचाया है।गौतम गंभीर ने बड़ी भविष्यवाणी करके उन दो खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं।गौतम गंभीर का मानना है कि हार्दिक पांड्या और पृथ्वी शॉ आने वाले समय में टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं ।

FIFA World Cup 2022 में Sanju Samson की दिखी झलक, सामने ये खास PHOTO
 


IPL 2022, Andy Flower और KL Rahul के बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी ने Gautam Gambhir को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी,

बता दें कि टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम की हार के बाद हार्दिक पांड्या को टी 20 कप्तान बनाए जाने की बात चल रही है । हाल ही में वह न्यूजीलैंड दौरे पर टी 20 सीरीज के तहत भी टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए नजर आए।गौतम गंभीर ने कप्तानी पर बात करते हुए एक कार्यक्रम में कहा, पांड्या कप्तान बनने की लाइन में हैं, लेकिन यह रोहित के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होने वाला है, क्योंकि मुझे लगता है कि केवल एक आईसीसी इवेंट में उनकी कप्तानी को आंकना शायद उनकी कप्तानी को आंकने का सही तरीका नहीं है।

Rohit Sharma और Rahul Dravid के भविष्य पर होगा बड़ा फैसला, BCCI ने बुलाई अहम मीटिंग

Gautam Gambhir ने चुनी T20 WC के लिए प्लेइंग-XI, नहीं दिया दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को मौका

वहीं दिग्गज ने पृथ्वी शॉ पर बात करते हुए कहा , मुझे पता है कि बहुत से लोग मैदान के बाहर उनकी गतिविधियों के बारे में बात करते  हैं, लेकिन कोच और सेलेक्टर्स का काम यही है । चयनकर्ता का काम सिर्फ 15 को चुनना नहीं है ,

IND vs NZ हेगले ओवल में खेला जाएगा आखिरी वनडे, खतरनाक है न्यूजीलैंड का यहां रिकॉर्ड, टीम इंडिया की बढ़ेगी टेंशन

Hardik Pandya0------333111111.GIF

बल्कि लोगों को सही रास्ते पर लाना भी है। मुझे लगता है कि शॉ पर एक बहुत आक्रामक  कप्तान बन सकते हैं क्योंकि आप उस आक्रामकता को एक व्यक्ति के खेल खेलने के तरीके में देख सकते हैं।बता दें कि हार्दिक पांड्या तो टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन पृथ्वी शॉ टीम इंडिया में अब  तक जगह स्थाई नहीं  कर पाए हैं।

Prithvi Shaw,

Share this story