Samachar Nama
×

IND vs NZ आखिरी वनडे की प्लेइंग XI में Sanju Samson को मिलेगा मौका, जानिए किसे किया जाएगा बाहर

Sanju Samson011-1-7

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड दौरे पर संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिए जाने पर काफी बवाल हुआ है।संजू सैमसन को लेकर यह मुद्दा गर्माया हुआ है।ऐसे में सवाल कि क्या उन्हें आखिरी वनडे मैच के तहत मौका मिलेगा ? बता दें कि वनडे सीरीज के पहले मैच के तहत तो संजू सैमसन को मौका मिला था, जहां उन्होंने अहम पारी खेली थी।

क्या Rohit Sharma और Virat Kohli को छोड़ देना चाहिए T20 क्रिकेट, इस दिग्गज के बयान ने मचाई सनसनी 
 


IND vs SA, 1st ODI Sanju Samson---1-1-1122244.PNG

पर इसके बाद दूसरे वनडे मैच में कप्तान धवन ने संजू सैमसन को बाहर करके दीपक हुड्डा को मौका दिया था। शिखर धवन के फैसले की आलोचना हुई । मैच के बाद धवन ने संजू सैमसन को मौका नहीं देने को लेकर कहा था कि , वह गेंदबाजी के छठे विकल्प के साथ मैदान पर उतराना चाहते थे।

Gautam Gambhir का बड़ा बयान, ये दो खिलाड़ी भविष्य में बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान
 

IND vs SA, 1st ODI Sanju Samson---1-1-1122244.PNG

इस वजह से उन्होंने संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला किया । शिखर धवन के मुताबिक, दीपक हुड्डा बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी कर सकते है, इस वजह से हमने दीपक हुड्डा पर दांव खेला।बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच का दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द रहा था।

FIFA World Cup 2022 में Sanju Samson की दिखी झलक, सामने ये खास PHOTO

Sanju Samson011-1-

तीसरा वनडे मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 30 नवंबर को खेला जाएगा।आखिरी वनडे मैच के तहत संजू सैमसन को मौका दिया जाता है तो  दीपक हुड्डा या ऋषभ पंत में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना होगा।टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच में करो या मरो  की जंग रहने वाली है । न्यूजीलैंड टीम सीरीज में  1-0 से आगे है, अगर भारतीय टीम आखिरी वनडे हार जाती है तो वह सीरीज भी गंवा देगी।

AUS VS IND: Sanju Samson को अब नहीं है इस बात की टेंशन,खुद किया खुलासा

Share this story