Samachar Nama
×

Ravi Shastri का दावा,  T20WC 2022 में धौनी की तरह फिनिशर की भूमिका निभा सकता RCB का ये दिग्गज खिलाड़ी

पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग  के 15वां सत्र भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भविष्य के लिए ‘मजबूत’ कप्तान का पता लगाने का एक अवसर है। आगामी टूर्नामेंट ऋषभ पंत  से लेकर लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय कप्तानों की प्रतिभा का आकलन करने का मौका होगा।  Ravi Shastri ने हालांकि भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि वह ‘शानदार’ काम कर रहे हैं। शास्त्री ने आईपीएल के प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स के संवाददाता सम्मेलन में कहा- विराट अब कप्तान नहीं हैं, लेकिन रोहित भी विशेष रूप से सफेद गेंद में उत्कृष्ट रहे हैं। भारत यह देखेगा कि भविष्य में टीम की कप्तानी कौन करेगा । इस दौड़ में अभी Shreyas Iyer, Rishabh Pant, KL Rahul हैं। भारतीय टीम को भविष्य के लिए एक मजबूत कप्तान की तलाश होगी और यहां मौका है।  उन्होंने कहा- पिछले आईपीएल में हमने वेंकटेश अय्यर को देखा था, उनके बारे में किसी ने नहीं सुना था और जब तक यह खत्म हुआ वह भारतीय टीम में थे। तो आप अप्रत्याशित की उम्मीद करते हैं। यही आईपीएल की खूबसूरती है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी गेंदबाजी में वापसी पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन शास्त्री का मानना है कि पूरा देश आगामी आईपीएल में उनके हर कदम पर नजर रखेगा।  पंड्या इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में पहली बार भाग ले रही फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण इस स्टार भारतीय ऑलराउंडर को पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद कोई प्रतिस्पर्धी मैच खेलने को नहीं मिला है।  शास्त्री और सुरेश रैना इस आकर्षक लीग के लिए स्टार स्पोर्ट्स के एलीट कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे। शास्त्री ने यह भी कहा कि आगामी आईपीएल में तेज गेंदबाजी पर अधिक ध्यान दिया जा सकता है, क्योंकि अगला टी 20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया की कठिन और उछाल वाली पिचों पर खेला जाना है।  इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सत्र शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के साथ शुरू होगा। शास्त्री ने कहा- मुझे लगता है कि भारतीय टीम की नजरें किसी और चीज की तुलना में तेज गेंदबाजी विभाग पर अधिक होगी क्योंकि वे आईपीएल के चार महीने बाद ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। शास्त्री सात साल के बाद कमेंट्री में वापसी कर रहे है लेकिन वह पहली बार हिन्दी में यह काम करेंगे। भाषा

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। आईपीएल 2022 में दिग्गज   विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं और दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दिनेश  कार्तिक बैंगलोर के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं। कार्तिक के शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया के पूर्व कोच  रवि शास्त्री प्रभावित हुए हैं।

Yuzvendra Chahal ने किया चौंकाने वाले खुलासा, 'इस खिलाड़ी ने मुझे नशे में 15वीं मंजिल से लटकाया'
 

IPL 2022, CSK vs KKR, ‘मजा नहीं आ रहा है’, कमेंट्री की दुनिया में वापसी करने वाले Ravi Shastri क्यों हुए ट्रोल ?

पूर्व हेड कोच  रवि शास्त्री ने कहा कि  भारतीय टीम को  धोनी जैसे  फिनिशर की जरूरत है  और अनुभवी  दिनेश कार्तिक को  एक संभावना   के तौर पर देखा जा सकता है लेकिन भारत  की टीम में जितने विकेटकीपर हैं, उन्हें ध्यान में रखना होगा । साथ ही उन्होंने कहा कि  अब काफी ज्यादा क्रिकेट  खेला जाने लगा है और ऐसे में   चोट की संभावना होती है ।कार्तिक के पास  अनुभव और सभी तरह के शाट हैं

IPL 2022, PBKS vs GT Live हार्दिक पांड्या ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग xi

IND vs SA, हितों के टकराव के नियम को कूड़ेदान में डाल देना चाहिए, Ravi Shastri के बयान का पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया समर्थन

और टीम में धोनी भी नहीं हैं तो ऐसे में उनके रूप में आप एक  फिनिशर को देख सकते हैं। बता दें कि   दिनेश  कार्तिक लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं ।वह  आखिरी बार  वनडे विश्व कप 2019 में भारत के लिए खेलते हुए नजर आए थे। दिनेश कार्तिक कई  बार भारत की टी20 टीम में वापसी की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

Breaking IPL 2022, PBKS vs GT Live  गुजरात टाइटंस ने  टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला 

Dinesh Karthik RCB

 माना जा रहा है कि आईपीएल ही एक ऐसा मंच है , जहां दिनेश कार्तिक   शानदार प्रदर्शन करके  भारतीय टीम में वापस लौट  सकते हैं।इस साल टी 20 विश्व कप  ऑस्ट्रेलिया की  मेजबानी में अक्टूबर -नवंबर में खेला जाना है।आईपीएल 2022 के  प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए भी टी 20 विश्व कप के लिए टीम चयन किया जा सकता है। ऐसे में दिनेश कार्तिक के पास  टी 20विश्व कप खेलने का अच्छा मौका रहने वाला है।​​​​​​​

Dinesh Karthik--1

Share this story