Samachar Nama
×

Yuzvendra Chahal ने किया चौंकाने वाले खुलासा, 'इस खिलाड़ी ने मुझे नशे में 15वीं मंजिल से लटकाया'

Yuzvendra Chahal ने किया चौंकाने वाले खुलासा, 'इस खिलाड़ी ने मुझे नशे में 15वीं मंजिल से लटकाया'

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। स्टार भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल  2022 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं। वह शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन सब बातों के बीच युजवेंद्र चहल ने बड़ा  खुलासा किया है।  राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो शेयर किया है  जिसमें  युजवेंद्र चहल , आर अश्विन और करुण नायर नजर आ रहे हैं। चहल ने खुलासा करते हुए कहा कि , मैंने ये स्टोरी कभी नहीं सुनाई है लेकिन कुछ लोग इसके बारे में जानते  है।

IPL 2022, PBKS vs GT Live हार्दिक पांड्या ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग xi


यह  2013 की बात है जब मैं मुंबई इंडियंस की टीम से खेलता था । हमारा एक मैच  बैंगलुरु  में था  मैच के बाद एक गेट  टूगेदर रखा गया। वहां एक खिलाड़ी था जो  शराब के  नशे में था।उसने मुझे पास बुलाया। अब मैं उसका नाम नहीं लूंगा।चहल ने अपनी बात रखते  हुए आगे कहा कि वह मुझे बाहर ले गया और बालकनी  से बाहर लटका दिया ।

Breaking IPL 2022, PBKS vs GT Live  गुजरात टाइटंस ने  टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला 

अगर मेरी ग्रिप छूट जाती तो मैं 15वीं मंजिल से नीचे गिर सकता था।दूसरे लोगों ने वहां और स्थिति को संभाल लिया।आईपीएल 2022 में चहल की टीम राजस्थान रॉयल्स टीम  बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने अपने  तीन में से दो मैच जीते हैं ।

IPL 2022  Rishabh Pant के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दिग्गज Virender Sehwag ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

IND vs WI ODI, मैन आफ द मैच जीतने वाले Yuzvendra Chahal का बडा खुलासा, कहा इन 2 खिलाडीयों की वजह से मिली सफलता

राजस्थान के पास जोस बटलर जैसा  विस्फोट  ओपनर मौजूद   है किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकता है।  युजवेंद्र चहल और आर अश्विन के आने से  राजस्थान रॉयल्स का स्पिन विभाग  काफी मजबूत हो गया है। शुरुआती  मैचों में युजवेंद्र चहल ने मैच विनर प्रदर्शन करके साबित किया हैकि वह राजस्थान टीम के लिए कितने अहम है।

भारत की तरफ  से टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं Yuzvendra Chahal, फिर जाहिर की इच्छा

 

CHAHAL IPL1

 

 

 

 

 


 

Share this story