Samachar Nama
×

Breaking IPL 2022, PBKS vs GT Live  गुजरात टाइटंस ने  टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला 

Image--1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल 2022 के  16 वें मैच में  पंजाब किंग्स का सामना   गुजरात टाइटंस से हो रहा है। दोनों टीमें   मुंबई के ब्रेबोर्न  स्टेडियम में आमने सामने हैं। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो चुका था, जहां गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी  का फैसला लिया है। बता दें कि मौजूदा सीजन में गुजरात टीम   इस वक्त जबरदस्त लय में है।उसने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं ।

IPL 2022  Rishabh Pant के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दिग्गज Virender Sehwag ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
 


PBKS  VS GT

हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली  गुजरात  की टीम आज जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में होगी। दूसरी ओर   मयंक अग्रवाल  की टीम पंजाब किंग्स ने  तीन में से दो मैच जीते हैं । पंजाब भी पिछला मैच जीतकर विश्वास से भरी हुई है  वो आज टाइटंस की जीत  सिलसिला तोड़कर विजयी रथ रोकना चाहेगी।पंजाब किंग्स और  गुजरात टाइटंस  दोनों ही टीमों की निगाहें जीत के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति को सुधार  करने पर रहने वाली हैं।

IPL 2022 भारत के इस युवा खिलाड़ी के मुरीद हुए  दिग्गज क्रिकेटर्स, जमकर की तारीफ 

IPL 2022 GT vs PBKS: जीत की हैट्रिक लगाने के लिए इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं हार्दिक पांड्या, गुजरात टाइटंस में होगा बदलाव?

गुजरात  टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीम इस वक्त क्रमश: चौथे और पांचवें   स्थान काबिज है । गुजरात के पास जहां शानदार  गेंदबाज हैं तो पंजाब के  पास नामी बल्लेबाज हैं।ऐसे में यह मैच  बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती यह देखना दिलचस्प रहने वाली है।

Shoaib Akhtar ने दिया सुझाव, दुनिया पर राज करना है तो इस खिलाड़ी को बनाओ Team India का कप्तान

CSK VS PBKS0-1-11011-1-1-1-1111111.JPG

वैसे भी गुजरात टीम पहला सीजन खेल रही है और उसके  कई पुराने आंकड़े नहीं हैं।    पंजाब किंग्स  आईपीएल  की ऐसी टीम है जो  अब तक खिताब नहीं जीत सकी है।  इस बार पंजाब टीम की निगाहें ट्रॉफी  पर रहने वाली हैं। इसलिए  मयंक अग्रवाल  की टीम को दमदार प्रदर्शन करके ही दिखाना होगा।

CSK VS PBKS-1-111.JPG

Share this story