IPL 2022 भारत के इस युवा खिलाड़ी के मुरीद हुए दिग्गज क्रिकेटर्स, जमकर की तारीफ
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। युवा भारतीय क्रिकेटर आयुष बदोनी आईपीएल में अपनी बल्लेबाजों को लेकर चर्चा में हैं। आयुष बदोनी आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा हैं। आयुष बदोनी की बल्लेबाजी के मुरीद तो दिग्गज खिलाड़ी भी हो गए हैं। पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और प्रज्ञान ओझा ने गुरुवार को आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ प्रभावशाली पारी के लिए युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी की प्रशंसा की ।
Shoaib Akhtar ने दिया सुझाव, दुनिया पर राज करना है तो इस खिलाड़ी को बनाओ Team India का कप्तान

पठान ने बदोनी की तारीफ करते हुए कहा कि जब भी वो क्रीज पर आते हैं तो अपने प्रदर्शन से लोगों को दिलों मे एक अच्छी छाप छोड़ जाते हैं। इरफान पठान ने ट्वीट किया और लिखा, जब भी आप आयुष को बल्लेबाजी करते हुए देखेंगे। आप उनकी बल्लेबाजी से नजरें नहीं हट पाएंगे।
वहीं प्रज्ञान ओझा ने युवा बैटर की प्रशंसा में कहा कि उन्होंने मैच संकट की स्थिति से बाहर निकाला और मैच को अच्छे तरीके से खत्म किया । लखनऊ टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखााय। बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में आयुष बदोनी ने 3 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से नाबाद 10 रन की पारी खेली ।
PBKS vs GT Dream 11 Team आपको जिता सकती है ये टीम, जानें किन खिलाड़ियों पर लगाएं दांव

लखनऊ के सामने दिल्ली ने 150 रनों का लक्ष्य रखा था। आयुष बदोनी ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई थी।आयुष बदोनी अगर ऐसा ही जबरदस्त प्रदर्शन करते रहते हैं तो फिर वह जल्द टीम इंडिया के लिए भी खेलते नजर आ सकते हैं।हालांकि आयुष आईपीएल में अपना डेब्यू सीजन खेल रहे हैं।उन्हें कुछ और दमदार पारियों खेलकर भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान खींचना होगा।

Every time you see Ayush badoni bat, you get impressed!
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 7, 2022


