Samachar Nama
×

घातक प्रदर्शन कर  Rashid Khan ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में हासिल की ये उपलब्धि

T20I

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर्स राशिद खान ने एशिया कप 2022 टूर्नामेंट में घातक प्रदर्शन करके  दिखाया । राशिद खान ने बीते दिन अफगानिस्तान के   खिलाफ खेले गए मैच में  3 विकेट चटकाने का  काम किया।  राशिद  खान ने शानदार  प्रदर्शन करने के साथ ही  इतिहास  रचा है ।यही नहीं टी 20 अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट में उन्होंने बड़ी उपलब्धि  अपने नाम कर ली है।

Asia Cup 2022, BAN vs AFG  “नागिन का फन कुचल दिया”, हार के बाद फैंस ने बांग्लादेश की टीम को जमकर किया ट्रोल 
 

Rashid Khan

राशिद  खान टी 20   अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच  गएहैं ।यही नहीं जल्द राशिद खान  टॉप पर  भी पहुंच जाएंगे।   मंगलवार को  एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में राशिद खान ने  4 ओवर में 22 रन देकर  3 विकेट लिए । 

Asia Cup 2022, BAN vs AFG Fours Highlights अफगानियों ने बांग्लादेश को जमकर कूटा,  मैच में जड़े गए जबरदस्त चौके


Rashid Khan

साथ ही उन्होंने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने विकेटों की संख्या 115  कर ली है । वे   न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज  टिम साऊदी से आगे  निकल गए ।इस  सूची में   शाकिब अल हसन उऩसे आगे हैं ,जिन्होंने 122 विकेट लिए हैं।राशिद खान ने तो  68 मैच ही अभी खेले हैं, लेकिन बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब 100 मैचों के बाद ये उपलब्धि अपने नाम कर पाए हैं।

Asia Cup 2022, BAN vs AFG Sixes Highlights नजीबुल्लाह जादरान ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी, जड़े गगनचुंबी छक्के-VIDEO

Rashid Khan

  एक तरह से यह माना जा  सकता है कि राशिद खान विकेट लेने के मामले में बाकी गेंदबाजों से काफी आगे हैं।न्यूजीलैंड के  तेज  गेंदबाज टीम साऊदी ने  95 मैचों में टी 20  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत अपने 100 विकेट पूरे किए थे।श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा  100   विकेट लेने की उपलब्धि  अपने दर्ज  कराने वाले  गेंदबाज हैं ।  लसिथ मलिंगा ने ही सबसे पहले यह उपलब्धि  हासिल की थी । उनके नाम 84 मैचों में 107 T20I विकेट  दर्ज हैं।

Rashid Khan

Share this story