Asia Cup 2022, BAN vs AFG Sixes Highlights नजीबुल्लाह जादरान ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी, जड़े गगनचुंबी छक्के-VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एशिया कप 2022 में बीते दिन बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच जरबदस्त भिड़ंत देखने को मिली । मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले गेंदबाजी से कहर ढाया और फिर बल्लेबाजी में कमाल किया। अफगानिस्तान के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान और इब्राहिम जादरान ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी और जमकर छक्के जड़े ।
नजीबुल्लाह ने 17 गेंदों में सामना करते हुए नाबाद 43 रन की पारी खेली ।उन्होंने 6 गगनचुंबी छ्क्के लगाए। वहीं एक चौका लगाया । नजीबुल्लाह के बल्ले से बैक टू बैक छक्के भी निकले ।इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 41 गेंदों में 42 रन की पारी खेली,हालांकि उनके बल्ले से छक्के तो नहीं निकले , लेकिन उन्होंने 44 गगनचुंबी चौके लगाए।
दूसरी ओर बांग्लादेश की बल्लेबाजी तो मैच में फ्लॉप ही रही । टीम के लिए मोसाद्देक हुसैन ने जरूर 31 गेंदों में नाबाद 48 रन की पारी खेली ।उन्होंने 4 चौके के साथ एक छक्का भी लगाया।इसेक अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज बडी़ पारी नहीं खेल सका ।मुकाबले की बात की जाए तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन बनाए।
Asia Cup 2022 पाकिस्तान के खिलाफ हुए थे फ्लॉप, KL Rahul के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
वहीं इसके जवाब में अफगानिस्तान ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य अपने नाम किया । बता दें कि इस मुकाबले में जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने सुपर 4 में जगह बना ली है । अफगानिस्तान की टीम मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है ।पहले मैच के तहत श्रीलंका को बुरी तरह हराया था।टीम ऐसा ही दमदार प्रदर्शन जारी रखती है तो अफगानिस्तान के लिए फाइनल में जगह बनाना आसान ही होगा।अफगानिस्तान के बल्लेबाज भी तूफानी जलवा ही दिखा रहे हैं।
nullBack to back sixes by afganistan player najibulla✅✅#AsiaCup2022 #AFGvsBAN pic.twitter.com/xeIWp9LHaJ
— ChoudharY RJ-07 (@AapkaApna_Dhram) August 30, 2022