Samachar Nama
×

Asia Cup 2022, BAN vs AFG Wickets Highlights मुजीब- राशिद ने फिरकी के जाल में बुरी तरह फंसाया, बांग्लादेश ने टेके घुटने
 

Asia Cup 2022, BAN vs AFG Rashid Khan Mujeeb-1-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। अफगानिस्तान ने एशिया कप के  तीसरे मैच में बांग्लादेश को  7 विकेट  से मात दी । मुकाबले में अफगान के स्पिर्नस ने घातक प्रदर्शन किया और  बांग्लादेशी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाए।
 

बांग्लादेश विकेट्स  हाइलाइट्स-
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए  बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में  7 विकेट पर 127 रन बना सकी । अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर  रहमान और  राशिद खान ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को फिरकी में  बुरी तरह फंसाया। दोनों  ही  गेंदबाजों ने तीन -तीन विकेट लिए। बांग्लादेश के लिए अनामुल हक और मोहम्मद नईम पारी की शुरुआत करने आए । लेकिन   मुजीब उर रहमन ने दूसरे ही ओवर में नईम (6) को  बोल्ड कर पवेलियन भेजा ।

 

Asia Cup 2022, BAN vs AFG Match Highlights अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, देखें मैच हाइलाइट्स -VIDEO


Asia Cup 2022, BAN vs AFG Rashid Khan Mujeeb-1-1

मुजीब ने दूसरे विकेट  के रूप में अनमुल हक (5) को LBW किया । वहीं तीसरा झटका बांग्लदेश को कप्तान शाकिब अल हसन (11) के रूप में लगा जो  मुजीब की गेंद पर बोल्ड हो गए।इसके बाद मुश्फिकुर रहीम (1) को राशिद खान ने LBW कर आउट किया । बांग्लादेश को पांचवां  झटका अफीफ हुसैन (12)  के रूप में लगा जो  राशिद खान  की गेंद पर LBW  हुए। टीम  ने फिर महमुदुल्लाह (25) के रूप में विकेट गंवाया जो राशिद खान गेंद पर  इब्राहिम जदरान  को कैच देकर आउट हुए। बांग्लादेश ने सातवां विकेट मेहदी हसन (14) के रूप में गंवाया  जो रन आउट हुए।टीम के लिए मोसाद्देक हुसैन (48) और  सैफुद्दीन  (0)  नाबाद रहे।

Asia Cup 2022 पाकिस्तान के खिलाफ हुए थे फ्लॉप,  KL Rahul के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
 

Asia Cup 2022, BAN vs AFG Rashid Khan Mujeeb-1-1


अफगानिस्तान विकेट्स हाइलाइट्स--
दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम ने 18.3 ओवर में 3विकेट  खोकर 131 रन बनाकर जीत अपने नाम की ।अफगान के लिए हजरत जजाई और रहमानुल्लाह ने पारी की  शुरुआत की। टीम को बड़ा झटका रहमानुल्लाह (11) के रूप में लगा जो   शाकिब की गेंद पर  मुश्फिकुर रहीम को कैच दे बैठे।

Harbhajan Singh के इस बयान से Rishabh Pant को लगेगा बड़ा झटका , जानिए क्या कहा
 

Asia Cup 2022, BAN vs AFG Rashid Khan Mujeeb-1-1

वहीं दूसरा विकेट हजरत जजाई (23) के रूप में गिरा जो  मोसाद्देक हुसैन की गेंद  परLBW आउट हो गए। कप्तान मोहम्मद नबी  (8) ने सैफुद्दीन के हाथों LBW  होकर विकेट गंवाया। वहीं इब्राहिम जदरान (42) और नजीबुल्लाह जदरान (43)नाबाद रहे।

Asia Cup 2022, BAN vs AFG Rashid Khan Mujeeb-1-1




 


 

Share this story