Samachar Nama
×

Asia Cup 2022, BAN vs AFG  “नागिन का फन कुचल दिया”, हार के बाद फैंस ने बांग्लादेश की टीम को जमकर किया ट्रोल 
 

Asia Cup 2022, BAN vs AFG1111111111111111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को  7 विकेट से करारी मात  देने का काम किया ।   एशिया कप 2022 में   बीते दिन दोनों टीमें आमने सामने हुईं। मुकाबले     में अफगानिस्तान के  गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन किया ।  बांग्लादेश  के बल्लेबाज  मैच में बुरी तरह फेल नजर  आए । दरअसल  अफगानी  स्पिनर्स के आगे  बांग्लादेशी  बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाए।

Asia Cup 2022, BAN vs AFG Fours Highlights अफगानियों ने बांग्लादेश को जमकर कूटा,  मैच में जड़े गए जबरदस्त चौके


Asia Cup 2022, BAN vs AFG1111111111111.PNG

बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन बना सकी।   बांग्लादेश  के लिए  मोसाद्देक हुसैन ने  ही  48 रन की बडी़ पारी खेली ।  पर बाकी  बल्लेबाज फ्लॉप ही रहे । कप्तान शाकिब अल हसन 11 रन बना सके । टीम की ओपनिंग जोड़ी अनामुल हक और  मोहम्मद नईम फ्लॉप रही ।  

Asia Cup 2022, BAN vs AFG Sixes Highlights नजीबुल्लाह जादरान ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी, जड़े गगनचुंबी छक्के-VIDEO

Asia Cup 2022, BAN vs AFG1111111111111.PNG

अनामुल जहां 11 रन बना सके, वहीं  नईम के बल्ले से  6 रन निकले  मुश्फिकुर रहीम एक  रन बना सके ।वहीं महमुदुल्लाह   23  और मेहदी हसन 14 रन  की पारी का योगदन दिया।  बांग्लादेशी बल्लेबाजों के  बुरी तरह फ्लॉप होने  पर  फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया है।मैच के बाद  सोशल मीडिया पर फैंस  का  रिएक्शन वायरल हो रहा है। 

Asia Cup 2022, BAN vs AFG Wickets Highlights मुजीब- राशिद ने फिरकी के जाल में बुरी तरह फंसाया, बांग्लादेश ने टेके घुटने

Asia Cup 2022, BAN vs AFG1111111111111.PNG

अफगानिस्तान की  टीम के गेंदबाजों ने  अपने  घातक प्रदर्शन के दम पर   बांग्लादेश को 127 रन ही बनाने दिए। राशिद खान और  मुजीब उर  रहमान ने 2-2 विकेट लिए।अफगानिस्तान के सामने बांग्लादेश ने ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं रखा था और ऐसे में मोहम्मद नबी की अगुवाई वाली टीम ने 3 विकेट खोकर ही जीत अपने नाम कर ली। बांग्लादेश को टूर्नामेंट के पहले ही मैच में हार मिली है और अब उसके लिए   आने वाले मैचों में वापसी करने की चुनौती रहने वाली है ।  वहीं अफगानिस्तान की  टीम ने टूर्नामेंट में दूसरी  जीत लगातार दर्ज की है। 

Asia Cup 2022, BAN vs AFG1111111111111.PNG


 

Share this story