Samachar Nama
×

Ramiz Raja ने PCB चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद निकाली भड़ास, कर दिया बड़ा खुलासा
 

rameez raja

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दिग्गज रमीज राजा को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन पद से हटाया गया है।उनकी जगह रमीज राजा को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीसीबी चेयरमैन पद से हटने के बाद रमीज राजा ने भड़ास निकाली और बड़ा खुलासा कर दिया है। रमीज राजा ने खुलासा किया कि पद से बर्खास्त करने के बाद उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है ।

David Warner ने किया कमाल, क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar की कर ली बराबरी

 

Rameez Raja--1

रमीज राजा ने सोशल मीडिया पर लिखा, मेरा सामान भी नहीं लेने दिया इन लोगों ने ऐसा होता है। हमारे क्रिकेट बोर्ड में आने के बाद। सुबह 9 बजे ही 17 बंदो ने ऑफिस पर धावा बोल दिया। ऐसा लग रहा था कि जैसे पाकिस्तान संघीय एजेंसी ने कार्यालय पर छापा मार दिया हो।

डबल सेंचुरी जड़कर David Warner को ऐसा सेलिब्रेशन करना पड़ा महंगा, मैदान पर घटी ये घटना, देखें VIDEO
ramiz raja111111

साथ ही उन्होंने कहा, सिर्फ एक व्यक्ति को लाने के लिए आपने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूरे संविधान को बदल दिया ।मैंने दुनिया में ऐसा कभी नहीं देखा कि नजम सेठी को एडजस्ट करने के लिए आपको संविधान बदलना पड़ा ।सत्र के बीच में जब टीमें पाकिस्तान का दौरा कर रही हैं तो आपने यह किया है।

SL सीरीज से पहले Rohit Sharma जमकर कर रहे हैं अभ्यास, जल्द वापसी करेंगे हिटमैन 
 

rameez-raja

वो भी जब आपने मुख्य चयनकर्ता को बदल दिया।रमीज राजा ने नजम सेठी पर निशाना साधते हुए कहा ,यह नजम सेठी ने रात को सवा दो बजे ट्वट किया जा रहा है कि रमीज  राजा को बर्खास्त कर दिया गया है।गौरतलब हो कि  रमीजा राजा का कार्यकाल अच्छा नहीं  रहा । उनके रहते हुए पाकिस्तान ने टी 20 विश्व कप गंवाया ।वहीं रमीजा राजा अपने बयानों को लेकर भी विवादों में रहे हैं।रमीज राजा ने सीधे तौर पर नजम सेठी को पीसीबी चैयरमैन बनाए जाने पर सवाल खड़े किए हैं।

ramiz raja viral video snatched=-1-1-1111111111.PNG

 

Share this story