Samachar Nama
×

David Warner ने किया कमाल, क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar की कर ली बराबरी
 

,david warner sachin tendulkar-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियई टीम मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। यह कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का 100 वां टेस्ट मैच है। डेविड वॉर्नर ने अपने 100 वें टेस्ट मैच को ऐतिहासिक बनाया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में दोहरी शतकीय पारी खेली। डेविड वॉर्नर ने अपनी इस पारी के साथ  ही  सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली ।

डबल सेंचुरी जड़कर David Warner को ऐसा सेलिब्रेशन करना पड़ा महंगा, मैदान पर घटी ये घटना, देखें VIDEO

David warner test 5511-1111.jpg

डेविड वॉर्नर ने इस शतक के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 45 शतक पूरे किए हैं , जो सक्रिय खिलाड़ियों में विराट के बाद दूसरे सबसे अधिक है। वॉर्नर ने एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रिकेट  के भगवान सचिन तेंदुलकर की बराबरी की है। सचिन ने तेंदुलकर के एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर 45 शतक लगाए थे ।

SL सीरीज से पहले Rohit Sharma जमकर कर रहे हैं अभ्यास, जल्द वापसी करेंगे हिटमैन 

Australia vs South Africa: David Warner बने दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे एक्टिव प्लेयर, जो रुट को पछाडकर हासिल किया मुकाम

डेविड वॉर्नर  ने टेस्ट में 25 , वनडे में 19, जबकि टी 20 प्रारूप में एक शतकीय पारी खेली है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने लंबे प्रारूप में आठ हजार रन पूरे कर लिए हैं।डेविड वॉर्नर 100 वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बने हैं,  
david warner test -111.jpg

वहीं दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं । यही नहीं डेविड वॉर्नर  ने अपनी इस पारी के दौरान ही टेस्ट में आठ हजार रन पूरे किए हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर के शतक के दम पर मजबूत स्थिति में  पहुंच गई है। दूसरे दिन  का  खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने  3 विकेट पर 386 रन बना लिए थे। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में189 रनों पर सिमटी थी।

David Warner Retirement: डेविड वार्नर का चौंकाने वाला बयान, बोला-‘अगले साल टेस्ट क्रिकेट से ले सकता हूं संन्यास’

Share this story