Samachar Nama
×

डबल सेंचुरी जड़कर David Warner को ऐसा सेलिब्रेशन करना पड़ा महंगा, मैदान पर घटी ये घटना, देखें VIDEO
 

aus VS SA david warner -1--1111444777 888882222

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर जबरदस्त फॉर्म में लौट आए हैं ।उन्होंने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में कमाल करते हुए दोहरा शतक ठोक दिया। 254 गेंदों का सामना करने के बाद 200 रन बनाए।उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 2 छक्के ठोके। डेविड वॉर्नर ने डबल सेंचुरी कंप्लीट होने के बाद एक भी गेंद नहीं खेल सके और रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए।

SL सीरीज से पहले Rohit Sharma जमकर कर रहे हैं अभ्यास, जल्द वापसी करेंगे हिटमैन 
 


"aus VS SA david warner -1--1111444777" "aus VS SA david warner -1--1111444" "aus VS SA david warner -1--1111444777 888882222666" "aus VS SA david warner -1--1111444777 88888"

डेविड वॉर्नर ने दोहरा शतक जड़ने के बाद ऐसा सेलिब्रेशन किया , जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। डेविड वॉर्नर जब दोहरे शतक के नजदीक थे तो उन्हें क्रैम्प की वजह से चलने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी। लेकिन डबल सेंचुरी पूरी होने के बाद अपनी तकलीफ भूल गए और पुरजोश होकर जश्न मनाने लगे।ऐसा करना वॉर्नर को ही भारी पड़ गया।डेविड वॉर्नर ने पहले बैठकर सेलिब्रेट किया  और फिर हवा में उछलकर खुशी का इजहार किया।

David Warner ने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास, बना डाला ये महारिकॉर्ड

"aus VS SA david warner -1--1111444777" "aus VS SA david warner -1--1111444" "aus VS SA david warner -1--1111444777 888882222666" "aus VS SA david warner -1--1111444777 88888"

डेविड वॉर्नर जैसे ही उछलने के बाद जमीन पर आए तो उनकी बाएं टांग में बेतहाश दर्द होने लगा ।ऐसे में वह अपनी पारी को जारी भी नहीं रख सके और मैदान से  बाहर चले गए।डेविड वॉर्नर ने पहले बैठकर सेलिब्रेट किया और फिर हवा में उछलकर खुशी का इजहार किया।

नए साल IND VS SL के बीच होगी T20 और ODI सीरीज ,जानिए किस चैनल पर होगा मैचों का लाइव प्रसारण

"aus VS SA david warner -1--1111444777" "aus VS SA david warner -1--1111444" "aus VS SA david warner -1--1111444777 888882222666" "aus VS SA david warner -1--1111444777 88888"

डेविड वॉर्नर जैसे ही उछलने के बाद जमीन पर आए तो उनकी बाएं टांग में बेतहाश दर्द होने लगा ।ऐसे में वह अपनी पारी को जारी भी नहीं रख सके और मैदान से बाहर चले गए।डेविड वॉर्नर ने इस मैच में खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं । उन्होंने टेस्ट में आठ हजार रन पूरे भी किए हैं। 

David warner test 5511-1111.jpg

 


 

Share this story