Samachar Nama
×

David Warner ने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास, बना डाला ये महारिकॉर्ड
 

AUS vs SA: David Warner

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने 100 वें टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। डेविड वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  खेलते हुए पहले शतक जड़ा और इसके बाद इसे दोहरे शतक में तब्दील कर दिया । डेविड वॉर्नर ने अपने 100 वें टेस्ट मैच को यादगार बना दिया है । यही नहीं उन्होंने महारिकॉर्ड अपने नाम किया। डेविड वॉर्नर ने अपने करियर का यह तीसरा दोहरा शतक जमाया है ।

AUS vs SA:स्टीव स्मिथ ने खेला दमदार शॉट, जड़ा ऐसा तूफानी छक्का, देखकर रह जाएंगे दंग-VIDEO
 

111111David Warner-1-11114444777.JPG

इस दोहरे शतक के दम पर वॉर्नर ने 100 वें टेस्ट में सबसे ऑस्ट्रेलियाई  स्कोर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। बता दें कि 100 वें टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने का ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम था । उन्होंने 2006 में  दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ ही 100 वें टेस्ट की दो पारियों में 1433 और 120 रन बनाए थे। डेविड वॉर्नर 100 वें टेस्ट में दोहरे शतक जमाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए हैं।

Ishaan Kishan को मिली दोहरा शतक भूल जाने की सलाह, इस दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान
 

111David Warner-1-11114444777.JPG

विश्व क्रिकेट में 100 वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा करने वाले डेविड वॉर्नर दूसरे खिलाड़ी हैं।इससे पहले इंग्लैंड के जो रूट ने साल 2021 में 100वें  टेस्ट में यह कारनामा किया था।  डेविड वॉर्नर के इस दोहरे शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

नए साल IND VS SL के बीच होगी T20 और ODI सीरीज ,जानिए किस चैनल पर होगा मैचों का लाइव प्रसारण
 

111David Warner-1-11114444777.JPG

बता दें कि डेविड वॉर्नर ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर एक बार फिर खुद को साबित किया है।बता दें कि मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच  सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका 189 रनों पर ढेर हुई थी।इसके जवाब उतरी ऑस्ट्रेलिया डेविड वॉर्नर की पारी के दम पर 300 से ज्यादा रन बना चुकी थी।
David Warner-1-11114444777.JPG

Share this story

Tags