Samachar Nama
×

AUS vs SA:स्टीव स्मिथ ने खेला दमदार शॉट, जड़ा ऐसा तूफानी छक्का, देखकर रह जाएंगे दंग-VIDEO

I

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है।मैच में आज यानि मंगलवार को दूसरा दिन है। मुकाबले में कंगारू टीम ने अपने गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका को 189 रनों पर ढेर कर दिया था।इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करने उतरी ।

Ishaan Kishan को मिली दोहरा शतक भूल जाने की सलाह, इस दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान
 

"steve smith  aus vs sa-111" "steve smith  aus vs sa-1115578881111" "steve smith  aus vs sa-111557888" "steve smith  aus vs sa-11155"

मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करने उतरी , लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही । ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर में  ही दो  अहम विकेट गंवा दिए ।  इसके बाद स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ अहम साझेदारी की है ।

नए साल IND VS SL के बीच होगी T20 और ODI सीरीज ,जानिए किस चैनल पर होगा मैचों का लाइव प्रसारण
 

"steve smith  aus vs sa-111" "steve smith  aus vs sa-1115578881111" "steve smith  aus vs sa-111557888" "steve smith  aus vs sa-11155"

स्टीव स्मिथ ने अपनी इस बल्लेबाजी के दौरान ही एक तूफानी छक्का जड़ा जिसकी चर्चा है ।  स्टीव स्मिथ मैच के 38वें ओवर में केशव महाराज की गेंद पर खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने तूफानी छक्का जड़ दिया। स्टीव स्मिथ स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं , उन्होंने पहले ही केशव महाराज की गेंद को पड़ लिया और चार कदम आगे बढ़ गए। जैसे ही गेंद उनके पास पहुंची तो उन्होंने शानदार शॉट खेलकर उसे बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया।

 Sunil Gavaskar  के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, इस बेहद करीबी इंसान का हुआ निधन
 

"steve smith  aus vs sa-111" "steve smith  aus vs sa-1115578881111" "steve smith  aus vs sa-111557888" "steve smith  aus vs sa-11155"

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट मैच की पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने 161 गेंदों में  9 चौके और 1 छक्के की मदद से 85 रनों की पारी खेली । वहीं डेविड वॉर्नर ने भी दोहरा शतक जड़ा । डेविड वॉर्नर ने  254 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा । दोहरा शतक जड़ने के बाद जश्न मनाते हुए वॉर्नर चोटिल  गए , जिससे उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा ।वॉर्नर और स्मिथ के दम पर ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गया है।
"steve smith  aus vs sa-111" "steve smith  aus vs sa-1115578881111" "steve smith  aus vs sa-111557888" "steve smith  aus vs sa-11155"


 

Share this story