Samachar Nama
×

IPL 2022 क्वालिफायर -2 में RCB को मात देने के बाद RR ने मनाया जीत का जश्न, वायरल Video देखें
 

rr ---11-1111111111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालिफायर मैच में    राजस्थान रॉयल्स  ने  आरसीबी को 7 विकेट से मात देने का काम किया।जीत के  साथ ही   राजस्थान  रॉयल्स फाइनल में  पहुंच गई। राजस्थान रॉयल्स  14साल बाद   आईपीएल फाइनल में पहुंच गई है।  आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों  ने होटल रूम में जमकर जश्न मनाया।

IPL 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के ये सुपरस्टार्स बिखेंगे जलवा, आयोजित होगा रगारंग कार्यक्रम
 


RR vs RCB Q2 Highlights11111111111111111.GIF

राजस्थान रॉयल्स ने  ट्विटर पर  एक वीडियो शेयर किया है।इस वीडियो  में राजस्थान      रॉयल्स के खिलाड़ी मैच के बाद होटल  वापस लौट  रहे हैं । वीडियो में जीत के बाद  खिलाड़ी जश्न के  मूड में दिख रहे हैं ।वीडियो   सोशल मीडिया  पर तेजी और खूब वायरल हो रहा है।साथ ही  फैंस इस वीडियो खूब पसंद कर रहे हैं ।

 IPL 2022 जोस बटलर ने शतक ठोककर रचा इतिहास, कोहली के दो रिकॉर्ड की की बराबरी की

RCB

राजस्थान के खिलाड़ियों के साथ कोचिंग स्टाफ लसिथ मलिंगा  और कुमार संगकारा  भी बाकी खिलाडि़यों  के साथ जश्न के मूड में दिख रहे हैं।बता दें  कि राजस्थान रॉयल्स के पास आईपीएल में दूसरी बार  खिताब  जीतने का मौका होगा।   रविवार को फाइनल मैचमें  राजस्थान  के सामने हार्दिक पांड्या की अगुवाई  वाली गुजरात टाइटंस होगी।

IPL 2022 RCB VS RR विराट कोहली ने मैदान पर ऐसा कुछ कर जीता फैंस का दिल, देखें Video

RCB

मुकाबला  अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में   खेला जाएगा। क्वालिफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स की जीत के  हीरो जोस बटलर रहे,जिन्होने  शानदार शतकीय पारी खेली ।जोस बटलर ने  इस सीजन  दमदार प्रदर्शन करते हुए  अब तक चार शतक जड़  दिए हैं। जोस बटलर  मौजूदा सीजन  में सबसे ज्यादा  रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में  भी जोस बटलर  दमदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।

RCB


 


 

Share this story