Samachar Nama
×

IPL 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के ये सुपरस्टार्स बिखेंगे जलवा, आयोजित होगा रगारंग कार्यक्रम
 

ipl 2022 closing11111111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर आ   पहुंचा है। प्लेऑफ मैचों के बाद अब फाइनल मुकाबला  29 मई को खेला जाएगा। इस बार  फाइनल मैच से पहले आईपीएल 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।आईपीएल 2022  की क्लेजिंग सेरेमनी में  बॉलीवुड के  कई सुपरस्टार भाग लेंगे जिनमें  एक्टर रणवीर सिंह और  गीतकार एआर रहमान  भी शामिल हैं।

 IPL 2022 जोस बटलर ने शतक ठोककर रचा इतिहास, कोहली के दो रिकॉर्ड की की बराबरी की
 

ख़बरों की माने तो आईपीएल 2022   का फाइनल मैच देखने के लिए    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और  गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंच सकते हैं। बता दें कि  आईपीएल में करीब  4 साल के बाद लंबे इंतेजार के बाद क्लोजिंग सेरेमनी देखने को मिलेगी।यह मुकाबले  शुरु होने से 40 मिनट पहले आयोजित की जाएगी ।इसके बाद  8 बजे से मैच शुरु होगा। बता दें कि  आईपीएल में करीब    4 साल के लंबे इंतेजार  के बाद क्लोजिंग सेरेमनी देखने को मिलेगी।

IPL 2022 RCB VS RR विराट कोहली ने मैदान पर ऐसा कुछ कर जीता फैंस का दिल, देखें Video
 

मुकाबले शुरु होने से पहले   50 मिनट पहले आयोजित की जाएगी।इसके बाद 8 बजे से मैच शुरु होगा ।आयोजन के दौरान  बीसीसीआई भारतीय   स्वतंत्रता  के  75 साल के जश्न  को बहुत अनोखे तरीके से मनाएगा।कोरोना के चलते पिछले साल  से आईपीएल संबंधी किसी तरह  का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था लेकिन इस बार सारी तैयारियां  पूरी हो चुकी हैं।इससे पहले आखिरी बार साल2018 में आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो   क्लेजिंग सेरेमनी 45 मिनट की होगी ।इसके आयोजन के लिए बोर्ड  एक एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी है । समापन समारोह के दौरान भारतीय क्रिकेट की यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान आमिर  खान  की  अपकमिंग  फिल्म लाल सिंह चढ्ढा  का ट्रेल भी लॉन्च किया जाएगा।यह पहला  मौका रहने वाला है  जब भारतीय टेलीविजन पर क्रिकेट मैच के दौरान किसी   फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा।

Share this story