Samachar Nama
×

 IPL 2022 जोस बटलर ने शतक ठोककर रचा इतिहास, कोहली के दो रिकॉर्ड की की बराबरी की

IPL 2022 RR vs RCB Highlights: लगता है पावरप्ले में ही जिता देंगे”, Jos Buttler की तूफानी बल्लेबाजी के देख सोशल मीडिया पर आए मजेदार रिएक्शन

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालिफायर मैच के तहत आरसीबी के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज  जोस बटलर ने धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया। मुकाबले में  जोस बटलर ने  तूफानी शतकीय पारी खेलकर जीत दिला दी ।बटलर ने   59 गेंदं में 5 छक्के और 10 चौकों की मदद से    शतक पूरा किया।जोस बटलर ने 60गेंदों में 10 चौके और   6 छक्के की मदद से  नाबाद 106 रन की पारी खेली।

IPL 2022 RCB VS RR विराट कोहली ने मैदान पर ऐसा कुछ कर जीता फैंस का दिल, देखें Video
 


‘मैं थोड़ा दबाव महसूस कर रहा था’ MOM अवॉर्ड जीतने के बाद Jos Buttler ने अपनी शतकीय पारी पर दिया ये बयान

मौजूदा सीजन के तहत जोस बटलर ने   चौथा शतक जड़ा।साथ ही उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की है।जोस बटलर ने  मौजूदा सीजन के  तहत  चार शतक लगाने के साथ ही  विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बता दें कि इससे पहले  विराट कोहली ने  2016 में चार शतक लगाए थे ।

IPL 2022 दूसरे क्वालिफायर मैच में RCB की हार का गुनहगार बना ये खिलाड़ी,जानिए आखिर कैसे 
IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के ऑरेज कैप होल्डर Jos Buttler अपने पिछले कुछ प्रदर्शनों से निराश हैं

साथ ही बटलर  ने  कोहली के एक और रिकॉर्ड की बराबरी भी की है।  जोस बटलर का लीग में यह पांचवां शतक  रहा  है और विराट कोहली ने  भी अब तक 5 शतक लगाए हैं।वैसे आईपीएल में  सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने    अब  तक 6 शतक लगाए हैं। जोस बटलर का मौजूदा सीजन के तहत बेहद ही  शानदार प्रदर्शन रहा है और इसका फायदा राजस्थान रॉयल्स को  भी मिल रहा है।

IPL 2022 RCB की हार के बाद सोशल मीडिया पर आई  MEMS की बाढ़, फैंस ने ऐसे दिया रिएक्शन
Jos Buttler 11111

जोस बटलर ने इस सीजन अपने खेले 16 मैचों में  58.86 की  औसत और 151.47की स्ट्राइक रेट से   824 रन बनाए हैं।जोस बटलर ने    4  शतक के अलावा  4 अर्धशतक भी जड़े हैं। जोस बटलर का ओवरऑल आईपीएल में  प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने  39.89 की औसत और  150.43के स्ट्राइकरेट से 2792 रन बनाए हैं।5 शतक और  15  अर्धशतक लीग के इतिहास में अब तक जोस बटलर  ने जड़े हैं

 

Jos Buttler 11111

 

Share this story