Samachar Nama
×

RCB vs RR Qualifier 2 Preview राजस्थान -बैंगलोर के बीच टक्कर, जो जीतेगा उसे मिलेगा फाइनल का टिकट
 

RCB vs RR Qualifier 2 Preview 00-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में क्वालिफायर 2 के तहत   रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और  राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत होने वाली है।   नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच    आमना -सामना होगा।जो भी टीम आज के मैच के तहत जीत दर्ज करेगी, वही फाइनल का  टिकट कटाएगी।पिछले मैच के तहत बैंगलोर ने  एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को मात दी थी, जबकि    राजस्थान रॉयल्स को क्वालिफायर 1 में हार का सामना करना पड़ा ।

IPL 2022 RR vs RCB क्या Qualifier 2 में बारिश डालेगी ख़लल, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का  हाल
 

संघर्ष करके प्लेऑफ तक  पहुंची आरसीबी अपने  14 साल से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेगी। राजस्थान रॉयल्स वैसे एकबार  ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। लेकिन उसने 2008  आईपीएल के पहले सीजन में ट्रॉफी अपने नाम की थी।ऐसे में राजस्थान  रॉयल्स की टीम की निगाहें भी खिताब पर  ही रहने वाली हैं।

IPL 2022 KL Rahul की बल्लेबाजी पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल, दिया बड़ा बयान 
 

 राजस्थान और बैंगलोर दोनों टीमें खिताब से   फिलहाल दो कदम ही दूर हैं। दोनों टीमों के बात की जाए तो    आरसीबी के लिए  पिछले मैच में   रजत पाटीदार वरदान साबित हुए थे। उन्होंने  एलिमिनेटर मैच में  मुश्किल वक्त में शतकीय पारी खेली थी।टीम के पास फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं।

IPL 2022 Qualifier 2 मैच से पहले इस खिलाड़ी ने छोड़ा राजस्थान का साथ, जानिए क्या है वजह
 

वहीं  गेंदबाजी में टीम के लिए मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल ,वानिंदु हसरंगा और जोश हेजलवुड अच्छा कर  रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन के तहत  जोस बटलर  शानदार फॉर्म में रहे हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल ओपनिंग विभाग को मजबूत करते हैं। इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन के बल्ले से रन निकले हैं।टीम के लिए स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल  ने  अच्छा किया है, आर अश्विन जैसे दिग्गज  स्पिनर भी टीम केपास  हैं।वहीं  तेज गेंदबाजों में  ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खतरनाक तेज गेंदबाज भी हैं।
 

राजस्थान रायल्स : संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडीक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र सिंह चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेड मैकाय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशाम, नाथन कूल्टर-नाइल, रासी वेन डेर डुसैन, डेरिल मिशेल और कोरबिन बाश।

रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मुहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडार्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल।
 

Share this story