Samachar Nama
×

IPL 2022 RR vs RCB क्या Qualifier 2 में बारिश डालेगी ख़लल, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का  हाल
 

IPL 2022 RR vs RCB 00---1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।।आईपीएल 2022 में क्वालिफायर -2 मैच के   तहत शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला   अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम  में  7.30 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स को  क्वालिफायर 1 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार मिली थी । वहीं    आरसीबी  एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को मात देकर यहां पहुंची है।

IPL 2022 KL Rahul की बल्लेबाजी पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल, दिया बड़ा बयान 
 

IPL 2022 RR vs RCB -----1--1-1111113311111111.GIF

राजस्थान  और  बैंगलोर के बीच  होने वाले इस मैच को लेकर हम यहां पिच रिपोर्ट और मौसम की बात करने वाले हैं। बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में  6 लाल मिट्टी वाली पिच हैं तो  5 काली मिट्टी वाली। काली  मिट्टी वाली पिच   तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा कारगर साबित होती हैं।लाल मिट्टी  वाली पिच की बात की जाए तो  इस पर स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिलता है।

IPL 2022 Qualifier 2 मैच से पहले इस खिलाड़ी ने छोड़ा राजस्थान का साथ, जानिए क्या है वजह
 

IPL 2022 RR vs RCB -----1--1-1111113311111111.GIF

पिछले कुछ मैचों में देखा गया है कि  नरेंद्र मोदी स्टेडियम में स्पिनर्स  को काफी मदद मिलती है । बल्लेबाजों के लिए  इस  मैदान पर रन बनाना काफी मुश्किल है।इस मैदान पर लो स्कोरिंग मैच भी  देखने को मिले हैं।आईपीएल मेंइस मैदान पर कुल 17 मैच  खेले गए हैं जिसमें से  8 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 8 में ही दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।इस मैदान पर टॉस का ज्यादा महत्व नहीं  रहा है।

IPL 2022  RCB, GT और RR के खिलाफ फेल रही LSG, आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे
 

IPL 2022 RR vs RCB -----1--1-1111113311111111.GIF

   मौसम की बात की जाए  तो अहमदाबाद में शुक्रवारको  मौसम  ज्यादा गर्म रहने वाला है  खिलाड़ियों को उमस भी जूझना पड़ सकता है। अहमदाबाद में अधिकतम तापमान  42 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्शियस रहने वाला है । साथ ही इस मैच वाले दिन   आसमान में  बादलों का साया रह  सकता है, 21 किलोमीटर  प्रतिघंटे की  रफ्तार से हवाएं चलेंगी।इसके अलावा 48 प्रतिशत ह्यूमिडिटी यानि नमी रहने की  संभावना है।इस मुकाबले के तहत बारिश की कोई  संभावना नहीं है।
IPL 2022 RR vs RCB -----1--1-1111113311111111.GIF

Share this story