Samachar Nama
×

पाकिस्तान की टीम हुई दौड़ से बाहर, WTC Final की रेस में हैं ये चार टीमें

pak

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में  0-3 से हार का सामना करना पड़ा । पाकिस्तान जहां लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही   भारतीय टीम की उम्मीदें बरकरार हैं।

 लंबे वक्त से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने शतक जड़कर मचाई खलबली, Team India का खटखटाया दरवाजा
 


PAK VS ENG-1-111--1--55551111111111

 

भारत ने लगातार दूसरी बार फाइनल की दावेदारी पेश कर दी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप  की अंक तालिका की बात करें तो  ऑस्ट्रेलिया  13टेस्ट  में 9 जीत और 3 ड्रॉ के साथ 76.92 प्रतिशत अंक लिए हुए  हैं।ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर  है । वहीं भारत फिलहाल 13 मैचों में से  7 जीत  और  4  हार के बाद  55.77 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान हासिल किया हुआ है।दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर है  और उसके जीत का प्रतिशत 54.55  है ।

PAK की शर्मनाक हार के बाद कप्तान Babar Azam पर भड़का ये दिग्गज, दिया बड़ा बयान

IND VS BAN1111112222111111

श्रीलंका  की टीम 53.33  जीत प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है। भारतीय टीम के फाइनल  में पहुंचने की पूरी संभावना है । टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ एक और ऑस्ट्रेलिया के  साथ 4 टेस्ट मैच में खेलना है ।  टीम इंडिया अगर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से अपने नाम कर लेती है तो फाइनल की दावेदारी और मजबूत कर लेगी। 

IPL 2023 Auction में ये 5 बड़े खिलाड़ी रह सकते हैं अनसोल्ड, कोई टीम नहीं लगाएगी दांव

AUS VS SA TEST-1-1111111111122221222221111

 

australia vs south africa,aus vs sa,sa vs aus,aus vs sa test,springboks vs australia,aus vs sl,aus vs csa,aus vs sa test siries 22-2023,sa vs aus 1st test,aus vs sa 2016,aus vs sl test,aus vs sa live,live aus vs sa,aus vs sa 2022-23,aus vs sa test 2022,sa vs aus test series 2022,aus vs south africa,south africa vs australia,aus vs sa brisbane test,aus vs sa 2022 schedule,sa vs aus test,sa vs aus live,sa vs aus 2022,aus vs sa 2022 time table

Share this story