Samachar Nama
×

 PAK की शर्मनाक हार के बाद कप्तान Babar Azam पर भड़का ये दिग्गज, दिया बड़ा बयान 
 

Babar Azam -1--1113344422223333

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान की टीम को घरेलू धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार  सामना करना पड़ा ।पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद कप्तान बाबर आजम आलोचकों के निशाने पर हैं। बाबर आजम की कप्तानी पर दिग्गज दानिश कनेरिया भी भड़के हैं । उन्होंने बड़ा बयान दिया है। दानिश कनेरिया ने कहा, लोगों को बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करना बंद करना देना चाहिए।

डूबता करियर बचाने के लिए Yuzvendra Chahal ने उठाया बड़ा कदम, अब इस टीम के लिए खेलेंगे
 

Danish Kaneriaविराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी बहुत बड़े खिलाड़ी हैं । पाकिस्तान की टीम में ऐसा कोई नहीं है जिसकी तुलना उनसे की जा सके । साथ ही दानिश कनेरिया ने कहा , बाबर आजम कप्तान के रूप में एक बड़ा शून्य है।वह टीम का नेतृत्व करने के लायक नहीं है।

IPL 2023 Auction में ये 5 बड़े खिलाड़ी रह सकते हैं अनसोल्ड, कोई टीम नहीं लगाएगी दांव
 

Danish Kaneria: PAK के पूर्व क्रिकेटर कनेरिया ने किया चौंकाने वाला खुलासा, उनके खिलाफ इस खिलाड़ी ने रची साजिश

वह टीम का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं है । खासकर जब टेस्ट क्रिकेट  की बात आती है । उसके पास सीरीज के दौरान बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैक्कुलम को देखकर कप्तानी सीखने का अच्छा मौका था। वह अपने अहंकार को एक तरफ रख सकते थे।

IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका , Team India का बनेगा बड़ा हथियार
 

ENG VS PAK Test Babar Azam --111111111111111222223333

और सरफराज अहमद से पूछ सकते थे कि कैसे कप्तानी करनी है।बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीनों ही टेस्ट मैचों  शर्मनाक हार मिली है। यही नहीं खराब प्रदर्शन के बाद  बाबर  आजमकी कप्तानी पर सवाल खड़े हो गए हैं।  बाबर आजम से  टेस्ट की कप्तानी छीनी भी  जा  सकती है। बता दें कि  पिछले कुछ  समय में   पाकिस्तान ने अपनी  घरेलू   धरती पर  लगातार  चार टेस्ट  गंवा दिए हैं। पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में पहलीबार ऐसा हुआ है।
 

Babar Azam Test sad-1-1-111566333333444

Share this story