Samachar Nama
×

डूबता करियर बचाने के लिए Yuzvendra Chahal ने उठाया बड़ा कदम, अब इस टीम के लिए खेलेंगे
 

IND vs WI ODI, मैन आफ द मैच जीतने वाले Yuzvendra Chahal का बडा खुलासा, कहा इन 2 खिलाडीयों की वजह से मिली सफलता

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर वनडे के बाद टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है।इस दौरे का हिस्सा स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल नहीं है । युजवेंद्र चहल 2016 से भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अब तक टेस्ट क्रिकेट के तहत डेब्यू नहीं कर पाए हैं।

IPL 2023 Auction में ये 5 बड़े खिलाड़ी रह सकते हैं अनसोल्ड, कोई टीम नहीं लगाएगी दांव
 

chahal asia cup 2022 t2011111111111.PNG

युवजेंद्र चहल ने अपने डूबते करियर को बचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। दरअसल युजवेंद्र चहल ने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेने का फैसला किया है ।वह इस टूर्नामेंट में 4 साल के बाद हिस्सा लेंगे। चहल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने  में फैसला करते हुए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है।चहल ने घरेलू क्रिकेट में  हरियाणा के लिए खेलते हैं ।रणजी ट्रॉफी में हरियाणा इस वक्त बड़ौदा के खिलाफ खेल रही है। युजवेंद्र चहल इस मैच के तहत हरियाणा की कप्तानी कर रहे हैं।

IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका , Team India का बनेगा बड़ा हथियार
 

Yuzvendra Chahal 11

गौरतलब हो कि युजवेंद्र चहल ने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत 2009 में मध्यप्रदेश के खिलाफ की थी।उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में अभी तक 31 मैच खेलते हुए 33.21 की औसत के साथ 84 विकेट हासिल किए है।इससे पहले युजवेंद्र चहल ने अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच  रणजी ट्रॉफी 2018 में राजस्थानके खिलाफ खेला था।

ENG के खिलाफ PAK को क्यों मिली शर्मनाक हार, कप्तान Babar Azam ने दिया ये बयान
 

chahal asia cup 2022 t2011111111111.PNG

युजवेंद्र चहल  के अंतर्राष्ट्रीय  करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2016में  पहला वनडे मैच खेला।वहीं इसी साल  टी20 में भी डेब्यू किया।युजवेंद्र चहल ने अब तक 70 वनडेमैचों में 118 विकेट लिए हैं, वहीं 71 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 87 विकेट हासिल किए हैं।युजवेंद्र चहल रणजी ट्रॉफी में अच्छा करते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट के तहत डेब्यू कर सकते हैं।  
chahal asia cup 2022 t2011111111111.PNG

Share this story