Samachar Nama
×

IPL 2023 Auction में ये 5 बड़े खिलाड़ी रह सकते हैं अनसोल्ड, कोई टीम नहीं लगाएगी दांव
 

IPL 2023 Auction-1-1110-1-1-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर रहने वाली है।वैसे हम यहां उन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं जो मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं।

IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका , Team India का बनेगा बड़ा हथियार
 

rahane--11-1-1-1-1-1-1111111.JPG

अजिंक्य रहाणे-   स्टार भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को शायद ही कोई टीम खरीदना चाहे। पिछले साल उन्होंने केकेआर के लिए  7 मैचों में 133 रन बनाए थे।  रहाणे का  करियर खराब प्रदर्शन की वजह से अंत की ओर चल रहा है।उन्होंने अब तक 158 आईपीएल मैचों में  4074 रन बनाए हैं।

ENG के खिलाफ PAK को क्यों मिली शर्मनाक हार, कप्तान Babar Azam ने दिया ये बयान
 

ipl jason roy

जेसन रॉय-इंग्लैंड का यह सलामी बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझ रहा है।इस कारण ही अपनी राष्ट्रीय टीम से यह बाहर है।  जेसन रॉय आईपीएल का हिस्सा तो रह चुके हैं, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं करके दिखा पाए। आईपीएल ऑक्शन में शायद ही कोई टीम उन पर दांव लगाए।

Ranji Trophy में Suryakumar Yadav ने बल्ले से मचाई तबाही, खेल डाली इतने रनों की ताबड़तोड़ पारी
 

mohammad-nabi-1-111441111111

मोहम्मद नबी  -  अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दुनिया  भर की टी 20 लीगों में अपना जलवा दिखा चुके हैं। आईपीएल में भी वह प्रभाव छोड़ चुके हैं । आईपीएल में 17 मैचों में खेलते हुए उन्होंने 180 रन बनाए हैं , साथ ही 13 विकेट भी लिए हैं।सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रहते हुए वह अपने दमदार प्रदर्शन से छा चुके हैं, लेकिन इस बार शायद ही कोई टीम उन्हें खरीदे।

Joe Root TEST11111111111.GIF

 जो रूट  - इंग्लैंड के पूर्व कप्तान  जो रूट दूसरी बार आईपीएल ऑक्शन में उतरेंगे , लेकिन उन्हें  शायद ही कोई टीम खरीदे । जो रूट  पर टेस्ट क्रिकेटर का टैग लगा हुआ है ।वैसे भी वह आईपीएल में अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं।

manish pandey ipl

 मनीष पांडे - टीम इंडिया के यह स्टार बल्लेबाज भी काफी खराब फॉर्म से जूझ रहा है।ऐसे में शायद ही कोई टीम ऑक्शन में मनीष पांडे पर दांव लगाए ।  आईपीएल के पिछले  दो सीजन में मनीष पांडे  ने 120 के स्ट्राइक  रेट से 316 गेंदों पर सिर्फ 380  बनाए हैं।

Share this story