Samachar Nama
×

Ranji Trophy में Suryakumar Yadav ने बल्ले से मचाई तबाही, खेल डाली इतने रनों की ताबड़तोड़ पारी

Suryakumar Yadav1111111333333333

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव का जलवा अब रणजी ट्रॉफी में देखने को मिल रहा है। मंगलवार को मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है ।सूर्यकुमार यादव ने 90 रनों की तूफानी पारी खेल डाली । 3 साल के बाद सूर्यकुमार यादव की रेड बॉल क्रिकेट में वापसी हो रही है ।

Kuldeep Yadav शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद क्यों हो जाते हैं Team India से बाहर, ये है बड़ी वजह 

"suryakumar yadav- --1--11-1" "Suryakumar Yadav111111133333" "Suryakumar Yadav1111111" "suryakumar yadav- --1--11-133333"

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने 80 गेंद में 90 रनों की पारी खेली।इस दौरान 15 चौके लगाए और एक छक्का भी लगाया। सूर्यकुमार यादव ने करीब 113 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, लेकिन वह 90 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। रेड बॉल क्रिकेट में  आक्रामक बल्लेबाजी  करते हुए नजर आए।उन्होंने 45 गेंद डॉट खेली और अधिकतर रन बाउंड्री से ही आए हैं । बता  दें कि सूर्या ने  तीन साल बाद रेड बॉल में जैसा खेल दिखाया , उससे  हर किसी को प्रभावित किया है।

IND VS  BAN : रोहित शर्मा और ये स्टार खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से हुआ बाहर, बीसीसीआई ने किया अधिकारिक ऐलान

"suryakumar yadav- --1--11-1" "Suryakumar Yadav111111133333" "Suryakumar Yadav1111111" "suryakumar yadav- --1--11-133333"

गौरतलब हो  कि सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में  दमदार  प्रदर्शन किया है।वह  टी 20 के नंबर  1 बल्लेबाज हैं ।  सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए वनडे और टी 20  में ही खेला है, अब तक उन्हें टेस्ट  क्रिकेट के तहत  डेब्यू का मौका नहीं  मिला है।

IPL 2023 Auction से इस प्लेयर ने नाम लिया वापस, सामने आई चौंकाने वाली वजह
 

"suryakumar yadav- --1--11-1" "Suryakumar Yadav111111133333" "Suryakumar Yadav1111111" "suryakumar yadav- --1--11-133333"

हालांकि टेस्ट के तहत भी सूर्या  को मौका देने की वकालत की जा रही है।रणजी  ट्रॉफी  में  धमाकेदार प्रदर्शन करके  सूर्यकुमार यादव कहीं ना कहीं  भारत  की टेस्ट टीम की दावेदारीकर सकते हैं। बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने  अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट में अपनी  अलग ही पहचान बना  है। उनकी बल्लेबाजी की मुरीद कई दिग्गज खिलाड़ी  हो चुके हैं।

"suryakumar yadav- --1--11-1" "Suryakumar Yadav111111133333" "Suryakumar Yadav1111111" "suryakumar yadav- --1--11-133333"

Share this story