Samachar Nama
×

Kuldeep Yadav शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद क्यों हो जाते हैं Team India से बाहर, ये है बड़ी वजह 
 

kuldeep tEST-11188888881111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अपने प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कुलदीप यादव ने 5 विकेट का हॉल लेने का काम किया। कुलदीप यादव प्रतिभावान खिलाडी़ हैं, लेकिन पिछले साढ़े पांच साल से भारत के लिए उन्होंने सिर्फ 8 टेस्ट ही खेले हैं। अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद कुलदीप यादव को टीम से बाहर होना पड़ता है।इसको लेकर अक्सर सवाल खड़े होते हैं।

IND VS  BAN : रोहित शर्मा और ये स्टार खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से हुआ बाहर, बीसीसीआई ने किया अधिकारिक ऐलान
 


"kuldeep tEST-1118888888111112222" "kuldeep tEST-1118888888" "kuldeep tEST-11188888" "kuldeep tEST-111"

शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद कुलदीप यादव को ऑफ स्पिनर अश्विन  और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के कारण टेस्ट टीम से बाहर रहना पड़ा है ।टीम  इंडिया  जब अपने घर में कोई टेस्ट मैच खेलती है तो कुलदीप यादव को तीन स्पिन गेंदबाज खिलाए जाने के तहत ही  प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता  है।चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में तब चुना जाता है जब टीम इंडिया को अपने घर में किसी टेस्ट मैच के लिए तीन स्पिनरों की आवश्यकता होती है ।

PAK टीम का हुआ बुरा हाल, अब Babar Azam की कप्तानी पर गाज गिरनी तय 
 

"kuldeep tEST-1118888888111112222" "kuldeep tEST-1118888888" "kuldeep tEST-11188888" "kuldeep tEST-111"

टेस्ट टीम में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के कारण कुलदीप यादव की अनदेखी होती  रही है।बता दें कि कुलदीप यादव ने भारत के लिए  8 टेस्ट मैचों में 34  विकेट हासिल किए हैं । इस दौरान 3 बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया है।

IPL 2023 Auction से इस प्लेयर ने नाम लिया वापस, सामने आई चौंकाने वाली वजह
 

Kuldeep Yadav-1

कुलदीप यादव को मौके पर्याप्त नहीं मिलते हैं, लेकिन वह टीम इंडिया के लिए काफी उपयोगी है, यह बात कई बार साबित कर चुके हैं।कुलदीप यादव को मौका नहीं दिए जाने को लेकर भारतीय टीम मैनजेंट और चयनकर्ता भी फैंस के निशाने पर रहते हैं। फैंस कुलदीप यादव को मौका दिए जाने की मांग  करते हैं। "kuldeep tEST-1118888888111112222" "kuldeep tEST-1118888888" "kuldeep tEST-11188888" "kuldeep tEST-111"

"kuldeep tEST-1118888888111112222" "kuldeep tEST-1118888888" "kuldeep tEST-11188888" "kuldeep tEST-111"

Share this story