Samachar Nama
×

PAK टीम का हुआ बुरा हाल, अब Babar Azam की कप्तानी पर गाज गिरनी तय 
 

--1--111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बुरा हाल देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान को अपनी घरेलू धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में  0-3 से हार का सामना करना पड़ा । बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम का खराब प्रदर्शन जारी है । होम सीजन में इस साल वह लगाार चार टेस्ट मैच हार चुकी है ।  इंग्लैंड से  पहले उसे अपने घर में ऑस्ट्रेलिया  के हाथों हार मिली है।

IPL Auction 2023 में जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी पर पानी की तरह पैसा बहा सकती है मुंबई इंडियंस, जानिए आखिर क्या है वजह
 


Babar Azam -1-

यही नहीं हार की वजह से पाकिस्तान की टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 से भी बाहर होना पड़ा है। लगातार खराब प्रदर्शन के चलते ही  बाबर आजम की टेस्ट कप्तानी पर तलवार लटकी हुई है । घर में दो टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब तो पाकिस्तानी मीडिया में उनकी कप्तानी को लेकर  डिबेट हो रही है ।  

PAK का  ENG ने किया सूपड़ा साफ,  Babar Azam की टीम की घर में उड़ी धज्जियां

https://www.livehindustan.com/cricket/story-pak-vs-eng-why-pakistan-lost-the-multan-test-against-england-captain-babar-azam-told-the-real-reason-7482818.html

हालांकि कुछ दिन पहले  बाबर आजम ने खुद ट्वीट करके आलोचकों को जवाब दिया था। बाबर आजम ने ट्विटर पर लिखा था, प्रशंसा को अपने सिर पर और आलोचना  को अपने दिल पर न चढ़ने  दें।  गौरतलब हो कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जैसी हार पाकिस्तान को मिली है , उसके बाद बाबर आजम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की किरकिरी हो  रही है।

IPL 2023 Auction से इस प्लेयर ने नाम लिया वापस, सामने आई चौंकाने वाली वजह

Babar Azam -1--1113344422223333

दिग्गज खिलाड़ी  बाबर आजम की कप्तानी पर निशाना साधा रहे हैं । एक तरह से इंग्लैंड के खिलाफ  मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल  आ गया है। बाबर आजम से टेस्ट कप्तानी छीनी जाती है या नहीं, यह  तो देखने वाली बात  ही  रहती है। पाकिस्तान क्रिकेट में कई बदलाव होने की पूरी संभावना है।

'ऐसे तो हम कहीं के नहीं रहेंगे', PAK टेस्ट टीम की कप्तान Babar Azam ने गिनाईं खामियां

Share this story