Samachar Nama
×

PAK का  ENG ने किया सूपड़ा साफ,  Babar Azam की टीम की घर में उड़ी धज्जियां
 

PAK VS ENG-1-111--1--55551111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड ने पाकिस्तान का उसके घर में सूपड़ा साफ कर दिया। दरअसल बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम ने आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दे दी। आखिरी टेस्ट मैच में जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। बता दें कि पाकिस्तान टीम के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है।

IPL 2023 Auction से इस प्लेयर ने नाम लिया वापस, सामने आई चौंकाने वाली वजह
 

"PAK VS ENG-1-111--1--111" "PAK VS ENG-1-111--1--55551111111111111" "PAK VS ENG-1-111--1--555511111" "PAK VS ENG-1-111--1--5555"

कराची में खेले गए आखिरी  टेस्ट की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए थे।इसके जवाब  में इंग्लैंड  की टीम ने अपनी पहली पारी में 354 रन बनाए थे।  मेहमान टीम 50 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही थी। पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 216 रनों पर जाकर ढेर हो गई।इस तरह इंग्लैंड के सामने 167 रनों का लक्ष्य था, जिसे उसने मैच के चौथे दिन दो विकेट खोते हुए हासिल किया। मुकाबले और सीरीज में शानदार  प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी इंग्लैंड के हैरी ब्रूक रहे हैं।

IND VS BAN: दूसरे टेस्ट के लिए ऐसा होगा टीम इंडिया का playing 11,जानिए क्या हो सकते हैं बदलाव
 

"PAK VS ENG-1-111--1--111" "PAK VS ENG-1-111--1--55551111111111111" "PAK VS ENG-1-111--1--555511111" "PAK VS ENG-1-111--1--5555"

उन्हें आखिरी टेस्ट के तहत प्लेयर ऑफ द मैच और साथ ही प्लयेर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड  से नवाजा गया।आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के लिए  हैरी ब्रूक ने शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 150 गेंदों में 8 चौके और  3 छक्के की मदद से 111 रन बनाए।

Babar Azam ने बल्ले से किया कमाल, कंगारू दिग्गज Ricky Ponting के बड़े Record की कर ली बराबरी 
 

"PAK VS ENG-1-111--1--111" "PAK VS ENG-1-111--1--55551111111111111" "PAK VS ENG-1-111--1--555511111" "PAK VS ENG-1-111--1--5555"

इस सीरीज  के तहत उनके बल्ले से काफी रन निकले हैं। गौरतलब हो कि पाकिस्तान की टीम को टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए  70 साल हो  चुके हैं। 68 साल पहलेपाकिस्तान ने  अपनी धरती पर टेस्ट  क्रिकेट की शुरुआत की थी  लेकिन इंग्लैंड से सीरीज से पहले पाकिस्तान को किसी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में  व्हाइट वॉश का  सामना  नहीं करना पड़ा था।
"PAK VS ENG-1-111--1--111" "PAK VS ENG-1-111--1--55551111111111111" "PAK VS ENG-1-111--1--555511111" "PAK VS ENG-1-111--1--5555"

Share this story