Samachar Nama
×

NZ vs IRE, T20 WC 2022 न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को चटाई धूल, केन विलियमसन ने की टीम ने सेमीफाइनल का लिया टिकट
 

NZ VS IRE--1111111111111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को मात देकर सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावा पेश किया है।न्यूजीलैंड ने एडिलड में खेले गए मैच में आयरलैंड को 35 रनों से मात देकर अपनी नेट रन रेट भी बेहतर की है। आयरलैंड और इंग्लैंड के मैच की बात करें तो दोनों टीमो के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली।मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए कप्तान केन विलियमसन के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बनाए।

 AUS vs AFG Live T20 WC 2022  अफगानिस्तान ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

NZ VS IRE--1111111111111111111111

कीवी कप्तान केन विलियमसन ने 35 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली। वहीं फिन एलेन ने 18गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से  32 रनों की पारी खेली। डेरिल मिशेल ने 21 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 31 रनों की पारी का योगदान दिया।

T20 World Cup 2022 गौतम गंभीर के बयान से मची खलबली, विराट-रोहित नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है सबसे कीमती
 

NZ VS IRE--1111111111111111111111

वहीं  डेवोन कॉनवे ने33 गेंदों में दो चौके की मदद से 28 रनों की पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स ने 9 गेंदों में 17 रन बनाए। आयरलैंड के लिए  जोसुआ लिटिल ने तीन विकेट और डेल्नी  ने दो विकेट चटकाए। वहीं अडैर ने एक विकेट लिया।लक्ष्य  का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 20 ओवर में  9 विकेट पर 150 रन बना सकी।

AUS vs AFG T20 WC 2022 संकट में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, करो या मरो के मैच में अफगानिस्तान से होगी भिड़ंत
 

NZ VS IRE--1111111111111111111111

टीम के लिए कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। पॉर्ल स्टर्लिंग ने 27 गेंदों में  37 रन जड़े । तीन चौके और एक  छक्का लगाया। कप्तान एंड्रयू बलबिरनी  ने 25 गेंदों में  30रन की पारी खेलने का काम किया। मुकाबले में  शानदार  प्रदर्शन के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को  प्लेयर ऑफ द मैच चुना  गया।
NZ VS IRE--1111111111111111111111

Share this story