Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022 गौतम गंभीर के बयान से मची खलबली, विराट-रोहित नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है सबसे कीमती
 

Gautam Gambhir ने चुनी T20 WC के लिए प्लेइंग-XI, नहीं दिया दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को मौका

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करके सेमीफाइनल की दहलीज पर है । टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट में विराट कोहली ने दमदार प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरी हैं। टूर्नामेंट में भारत के लिए कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन चर्चा बटोर रहे हैं । वैसे इन सब बातों के बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने एक बयान से खलबली मचाने का काम किया है।

AUS vs AFG T20 WC 2022 संकट में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, करो या मरो के मैच में अफगानिस्तान से होगी भिड़ंत

Gautam Gambhir की कप्तानी में लिये गये इन 5 बड़े फैसलों के कारण किया जाऐगा उनको हमेशा याद, जिन्होने बदल दी IPL की तस्वीर

दरअसल गौतम गंभीर ने भारत एक धाकड़ खिलाड़ी को सबसे कीमती करार दिया है । लेकिन हैरानी की बात यह है कि गौतम गंभीर ने इसमें  विराट  कोहली और रोहित  शर्मा का नाम नहीं लिया। विराट कोहली  और रोहित शर्मा टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी हैं, जो लंबे वक्त से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

पूर्व पाकिस्तानी PM Imran Khan पर  हुआ जानलेवा हमला , Shoaib Akhtar ने दिया ये बड़ा बयान 

Suryakumar Yadav Virat kohli11111111111111.PNG

गौतम गंभीर ने विराट और रोहित को छोड़ते हुए सूर्यकुमार यादव को सबसे  कीमती बताया है।गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है । गौतम गंभीर  ने कहा, उनके (सूर्यकुमार यादव ) के पास  बाकी  की  तरह सबसे अच्छा ड्राइव  नहीं हो सकता है ,लेकिन उनके पास  180 - स्ट्राइक रेट है जो अन्य भारतीय बल्लेबाजों की तुलना  में बहुत अधिक कीमती है।

T20 World Cup 2022 में पाक कप्तान Babar Azam का औसत है बेहद घटिया , जानकर आप भी चौंक जाएंगे

Suryakumar Yadav --1--1-11-11111111777

 पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा,  उसको  360 जैसा नाम  नहीं  देना चाहिए।अभी  कई  चीजों पर काम करना है ।उसके  पास  बहुत ज्यादा टैलेंट है।उसके पास खेलने का तरीका है ।वह जानता है कि वह क्या कर रहा है।उसके पास एक ओपन स्टांस है, वह लाइन के पीछे नहीं जाता है' लेकिन वह फिर भी सफल है। उन्होंने फर्स्ट क्लास  क्रिकेट और हर  प्रारूप  में रन बनाए हैं।क्रिकेट में मौका मिलेगा और वह अच्छा प्रदर्शन करेगा ।टी 20 विश्व कप में विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव ने  भी ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं।

SuryaKumar Yadav ind vs wi

Share this story