Samachar Nama
×

AUS vs AFG T20 WC 2022 संकट में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, करो या मरो के मैच में अफगानिस्तान से होगी भिड़ंत

AUS VS AFG-1-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 में शुक्रवार को गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने करो या मरो के मैच के तहत अफगानिस्तान से भिड़ंने वाली है।ऑस्ट्रेलिया को अगर यहां से समीफाइनल में पहुंचना है तो अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा।दरअसल सेमीफाइनल को लेकर पेंच फंसा हुआ,क्योंकि नेट रन रेट टीमों को क्वालिफाई करने में बड़ी भूमिका निभाने वाला है।

Virat Kohli का मुरीद हुआ यह कंगारू दिग्गज, जमकर बांधे तारीफों के पुल 

"AUS VS AFG-1-1-1112211333111" "AUS VS AFG-1-1-1112211333" "AUS VS AFG-1-1-11122" "AUS VS AFG-1-1-1112211333 - Copy"

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच एडिलेड में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा ।मुकाबले से पहले हम यहां  पिच और मौसम की बात करने वाले हैं।इस मैदान पर स्पिनर्स को खूब मदद मिलने वाली है।ऐसे में अफगानिस्तान के राशिद खान और मोहम्मद रिजवान घातक साबित हो सकते हैं । अफगानिस्तान के स्पिनर्स के आगे ऑस्ट्रेलिया  के बल्लेबाज फंसते हुए नजर आ सकते हैं।आज भी मुकाबले में बारिश का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है ।

 

पूर्व पाकिस्तानी PM Imran Khan पर  हुआ जानलेवा हमला , Shoaib Akhtar ने दिया ये बड़ा बयान 

"AUS VS AFG-1-1-1112211333111" "AUS VS AFG-1-1-1112211333" "AUS VS AFG-1-1-11122" "AUS VS AFG-1-1-1112211333 - Copy"

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का खेल कहीं बारिश ना बिगाड़ दे।अगर मैच रद्द होता है तो  ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल से पत्ता कट जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए मौजूदा टूर्नामेंट में डेविड वॉर्नर की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। वो टीम को अच्छी  शुरुआत देने में नाकाम साबित हुए हैं ।दूसरी ओर एरोन फिंच की चोट भी टीम के लिए परेशानी सबब है ।एरोन फिंच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेंगे  या नहीं , कुछ कहा नहीं जा सकता है।

T20 World Cup 2022 में पाक कप्तान Babar Azam का औसत है बेहद घटिया , जानकर आप भी चौंक जाएंगे

AUS VS AFG-1-1-11122

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को अपने खिलाड़ियों से दमदार  प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी ।ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्नर और मैक्सवेल के अलावा, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल , मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड और मैथ्यू वेड  जैसे धुरंधर को बड़ी भूमिका निभानी होगी।

AUS vs IRE LIVE Score: आयरलैंड को लगा दूसरा झटका, जीत के लिए बनाने होंगे 180 रन: Follow LIVE UPDATE

 

संभावित प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड,मैथ्यू  वेड, मिशेल  स्टार्क,  पैट कमिंस, एडम जंपा   और  जोश हेजलवुड,
अफगानिस्तान --रहमानुल्ला गुरबाज,उस्मान गनी,  इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह   जादरान, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी  (कप्तान),  राशिद खान, अजमतुल्लाह  ओमरजई, मुजीब उर रहान, फरीद अहमद और  फजलहक फारूकी 
 

Share this story